Train Cancel: भारतीय रेलवे ने 140 ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1456183

Train Cancel: भारतीय रेलवे ने 140 ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें पूरी लिस्ट

 Train cancel list: भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. 

Train Cancel: भारतीय रेलवे ने 140 ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कोहरे धुंध और पटरियों के मरम्मत के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इंडियन रेलवे ने देशभर में 24 नवंबर को 140 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं.वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस, कानपुर-सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल, वाराणसी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 

भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. खबर के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. इतनी ट्रेनों को कैंसिल (Train कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल 
01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01620 , 01623 , 01823 , 01824 , 01885 , 02101 , 03085 , 03086 , 03371 , 03372 , 03513 , 03515 , 03518 , 03520 , 03591 , 03592 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04974 , 04975 , 05019 , 05020 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 05607 , 05804 , 06768 , 06769 , 06802 , 06803 , 06919 , 06920 , 06977 , 06980 , 07351 , 07352 , 07795 , 07906 , 07907 , 08131 , 08132 , 08521 , 08522 , 08531 , 08532 , 08552 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09459 , 09460 , 10101 , 10102 , 13343 , 13346 , 17331 , 17332 , 17333 , 17334 , 18525 , 18526 , 20948 , 20949 , 22321 , 22322 , 22819 , 22820 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 32411 , 32412 , 32413 , 32414 , 36011 , 36012 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038 , 36071 , 36072 , 36081 , 36082 , 36085 , 36086 , 36087 , 36088 , 36811 , 36812 , 36825 , 36827 , 36829 , 36838 , 36840 , 36842 , 36848 , 36849 , 36851 , 36854 , 36855 , 36858 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 52538

ऐसे आप भी कर सकते हैं चेक 
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है. आप ट्रेन का स्‍टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसके के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ विजिट करके देख सकते हैं. 

Trending news