Firozabad: पुलिस ने ट्रक चालक अनवर इकबाल, परिचालक अलीशान और बिचौलिए और खरीददार तारिक और सुहैल को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.,आरोपी अनवर इकबाल के साढ़ू के नाम है जिसका लोन ड्राइवर ही चुकाता है.... समय पर ट्रक की किस्त न चुका पाने की वजह से उसने यह योजना बनाई...
Trending Photos
प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबादः गुजरात के सूरत से लुधियाना (Ludhiyana) ले जाए जा रहे 40 लाख के रिफाइंड को फिरोजाबाद (Firozabad) में बेचने की कोशिश की गई. पुलिस (police) ने ट्रक चालक समेत चार शातिरों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है.
गुजरात से रिफाइंड लेकर लुधियाना के लिए रवाना, समय पर नहीं पहुंचा
सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार (CO Shikohabad Kamlesh Kumar) ने बताया कि GJ 34 T 2961 नंबर का ट्रक गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) के हजीरा से रिफाइंड (Refined) लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ था. लेकिन यह तय समय पर नहीं पहुंचा. ट्रक के चालक (Driver ) और परिचालक (operator) फिरोजाबाद में रहते हैं. इस वजह से कंपनियों के अधिकारियों ने फिरोजाबाद पुलिस (Firozabad Police) से संपर्क साधा.
ट्रक में 1080 टिन रिफाइंड और 1510 पेटियां वनस्पति ऑयल बरामद
एसएसपी (SSP) के निर्देश पर इस मामले की जानकारी के लिए थाना मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च (Crime Branch) को लगा दिया गया था. सीओ (CO) ने बताया कि ट्रक को शिवा ढाबा रूपसपुर के पास से बरामद कर लिया गया. इस ट्रक में 1080 टिन रिफाइंड और 1510 कार्टून वनस्पति ऑयल (vegetable oil) था. पुलिस ने ट्रक चालक अनवर इकबाल, परिचालक अलीशान और बिचौलिए और खरीददार तारिक और सुहैल को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.
तेल बेचकर लूट की फर्जी योजना बनाना था मकसद-सीओ
सीओ के मुताबिक अभियुक्तों (the accused) ने बताया कि तेल बेचकर लूट की फर्जी योजना बनाने का प्लान था. उन्होंने बताया कि ट्रक, आरोपी अनवर इकबाल के साढ़ू के नाम है जिसका लोन चालक ही चुकाता है. समय पर ट्रक की किस्त न चुका पाने की वजह से उसने यह योजना बनाई. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल (Jail) भेजने की तैयारी कर रही है.
Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: योगी कैबिनेट की बैठक आज, ज्ञानवापी मामले में सुनवाई