Fake Ration Card बनवाकर होता था राशन का बंदर बांट, पूर्व प्रधान समेत 5 पर मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1500167

Fake Ration Card बनवाकर होता था राशन का बंदर बांट, पूर्व प्रधान समेत 5 पर मामला दर्ज

Jaunpur News: जौनपुर में फर्जी राशन कार्ड बनवाकर राशन लेने वाले पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Fake Ration Card बनवाकर होता था राशन का बंदर बांट, पूर्व प्रधान समेत 5 पर मामला दर्ज

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में केराकत थाना अंतर्गत बाराई गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर दो साल पहले फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन लेने के मामले में पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर केराकत पुलिस ने बराई गांव के पूर्व प्रधान व कोटेदार समेत पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओं के‌ तहत मुकदमा दर्ज कर मामले‌ की जांच में जुटी है।पुलिस वही मुक़दमा लिखे जाने से गाव में खलबली मची है, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये है.

Khesari Lal Yadav का तीन घंटे से नम्रता मल्ला कर रही थीं इंतजार, खेसारी ने पूछा कपड़े कहां हैं यार?

बराई गांव का मामला
आप को बताते चले कि बराई गांव के कोटेदार पर आरोप है कि वह दो साल पूर्व कूटरचित ढंग से फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन निकाल‌ लेता था. रजिस्टर पर हेराफेरी कर स्वयं हस्ताक्षर कर लेता था. इस मामले में गांव के लल्लन सिंह, संजीव सिंह, दिवाकर सिंह साजिश कर उसका सहयोग करते रहे. वहीं, ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से की जिला अधिकारी ने टीम बनाकर जांच किया. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार यादव ने पांचों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी.

पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस ने बराई गांव के पूर्व प्रधा‌न राजेश कुमार, कोटेदार लल्लन राम, संजीव सिंह, लल्लन सिंह व दिवाकर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित आधा दर्जन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

सभी आरोपी फरार
वहीं, गांव में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद खलबली मची हुई है. गाव में दो सरकारी कोटे की दुकान है जिसमे दो साल पहले भी एक कोटेदार के खिलाफ इसी धाराओं में मुदकमा दर्ज हुआ था. दूसरे कोटेदार के ऊपर भी मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे गांव मे हड़कंप मच गया है. फिलहाल, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

प्रभारी निरीक्षक केराकत ने दी जानकारी
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद सभी कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक अभी तक कोटेदारों का मौज चलता रहा था, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है.

Trending news