Etah News: एटा में वक्फ बोर्ड एक कदम पीछे हट गया है. बोर्ड ने शनिदेव मंदिर से अपना दावा छोड़ दिया है. वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया गया था. इसके बाद वक्फ बोर्ड ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें जलेसर की इस दरगाह का नाम नहीं है.
Trending Photos
Etah News: उत्तरप्रदेश में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच एक बड़ी खबर है कि वक्फ बोर्ड ने शनि देव मंदिर से अपना दावा वापस ले लिया है. करीब ढाई साल पहले इस संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष समेत 9 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी. कमेटी को भंग कर दिया गया था. तभी से यहां प्रशासक की तैनाती चल रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
जलेसर की छोटे मियां-बड़े मियां की जात
यूपी और देश में जलेसर की छोटे मियां-बड़े मियां की जात काफी मशहूर है. जलेसर देहात में छोटे मियां और बड़े मियां दरगाह के नाम से स्थित परिसर की धार्मिक मान्यता प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी है. यहां पर बुधवार और शनिवार को दो दिन जात होती है. यहां होने वाली जात करने के लिए दूर-दूर से यहां लोग आते हैं.
2022 में चढ़ावे में गबन का मामला
यहां शनि देव मंदिर (पूर्व में दरगाह) से वक्फ बोर्ड ने अपना दावा वापस ले लिया है. इस संपत्ति को लेकर करीब ढाई साल पहले विवाद हुआ था. बता दें कि दशकों से यहां दरगाह कमेटी बनी हुई थी जिसके चढ़ावे पर उनका ही मालिकाना हक होता था. 2022 में चढ़ावे में गबन का मामला पाया गया तो कमेटी को भंग कर दिया गया.दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सहित 9 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी और कमेटी को भंग कर दिया गया था. इसके बाद से यहां प्रशासक की तैनाती चल रही है.
जमीन में मिली थीं हनुमान और शनिदेव की प्रतिमाएं
इसी दौरान आवाज उठी थी कि दरगाह को मंदिर तोड़कर बनवाई गई थी. जिसके बाद विवाद होने पर इस संबंध में परिसर की खुदाई कराई गई तो यहां हनुमान जी और शनिदेव की प्रतिमाएं मिट्टी में दबी हुई निकलीं. तभी इन्हें स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई थी. इन मूर्तियों को दरगाह के सामने स्थित विश्रामालय में अस्थाई तौर पर स्थापित किया गया. पिछले दिनों ही वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया गया था. इसके बाद वक्फ बोर्ड ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें जलेसर की इस दरगाह का नाम नहीं है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी देखें : नए साल में ताजमहल में लगेगा महामेला, ताज महोत्सव में 13 दिन जुटेंगे देसी-विदेशी सैलानी