Ram Mandir Pujari Dress Code: रामलला की पूजा करने वाले पुजारियों के लिए ट्रस्ट ने नया ड्रेसकोड लागू किया है. जिसके तहत पुजारी अब पीली चौबंदी और सफेद धोती धारण किए दिखाई देंगे.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir Pujari Dress Code: चौबंदी, धोती-कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी. रामलला के पुजारी अब इसकी वेशभूषा में नजर आएंगे. अयोध्या में राम मंदिर पुजारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से इस ड्रेस को लागू करने के बाद इसी वेशभूषा में पुजारी रामलला की पूजा-अर्चना करते दिखाई देंगे. 25 दिसंबर से यह लागू कर दिया गया है. सभी पुजारियों को ट्रस्ट ने इस ड्रेस के दो-दो सेट दिए हैं.
अब तक नहीं थी व्यवस्था
बता दें कि राममंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अलावा 13 और पुजारी हैं. इनकी ड्यूटी सात-सात पुजारियों के ग्रुप में बांटकर लगाई जाती है. सभी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पहले से ही पाबंदी है. अब सभी के लिए ड्रेसकोड भी लागू किया गया है. अभी तक पुजारियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. वह अलग-अलग ड्रेस में आकर पूजा अर्चना कराते थे.लेकिन नया ड्रेस कोड लागू होने के बाद अब पीतांबरी में ही पुजारी रोजाना रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे.
आसान होगी पुजारियों की पहचान
सुबह की शिफ्ट में 7 पुजारियों और शाम की शिफ्ट में 7 पुजारियों की पाली लगती है. राममंदिर के अलावा यह पुजारी कुबेर टीला के शिवालय और हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं. ड्रेस कोड लागू होने के बाद एक फायदा यह भी होगा कि रामलला की पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों की पहचान भी आसान हो जाएगी.
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तैयारी
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया है कि अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - 32 साल बाद रिटायर होंगे आचार्य सत्येंद्र दास!, टेंट से मंदिर तक रामलला की आरती की, 100 रुपये का वेतन अब 380 गुना बढ़ा
यह भी पढ़ें - CM Video: सनातन ही शांति स्थापित कर सकता है.. अयोध्या पहुंचे सीएम योगी कट्टरपंथियों पर गरजे
अयोध्या के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Ayodhya News और Ayodhya Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर