रील्स-विवादित पोस्ट पर होगा एक्शन, धामी सरकार का ये फैसला बढ़ाएगा अफसर-कर्मचारियों की टेंशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576431

रील्स-विवादित पोस्ट पर होगा एक्शन, धामी सरकार का ये फैसला बढ़ाएगा अफसर-कर्मचारियों की टेंशन

Uttarakhand social media policy: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले उत्तराखंड के सरकारी अफसर कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. धामी सरकार ने सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता बनाने का फैसला किया है.

UTTARAKHAND SOCIAL MEDIA POLICY

Dehradun News: उत्तराखंड में अब अफसर-कर्मचारी विवादित सोशल मीडिया पोस्ट नहीं डाल सकेंगे. प्रदेश की धामी सरकार इस पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड में सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से एक सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पॉलिसी का एक ड्राफ्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है.

बढ़े थे विवादित पोस्ट के मामले
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सोशल मीडिया पॉलिसी ड्राफ्ट तलब करने की पुष्टि की है. सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों की सोशल मीडिया पर सक्रियता पिछले कुछ वर्षों से बढ़ गई है. कर्मचारियों की सक्रियता सरकारी कामकाज व योजनाओं के प्रमोशन और नितांत सामाजिक गतिविधियों तक तो सरकार को स्वीकार्य है. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर सरकार को असहज करने वाली विवादित पोस्ट भी चर्चाओं में रही हैं. विवादित पोस्ट पर सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया था.

उत्तराखंड में बनेगी सोशल मीडिया पॉलिसी
शिक्षा विभाग में कुछ शिक्षकों को विवादित पोस्ट के लिए कारण बताओ नोटिस तक जारी हो चुके हैं. इतना ही नहीं अल्मोड़ा स्याल्दे विकास खंड में एक राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक को विवादित पोस्ट के कारण निलंबित तक कर दिया गया था. अन्य महकमों में भी इस तरह के उदाहरण सामने आ चुके हैं. इन्हीं को ध्यान में रखकर अब शासनस्तर पर सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने का फैसला लिया है. कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभाग को हाल ही में यूपी सरकार द्वारा बनाई गई सोशल मीडिया पॉलिसी का अध्ययन करने की भी सलाह दी गई है.

यह भी पढे़ं - जन्म लेते ही राजा बनने की भविष्यवाणी, जानें उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री की कहानी

यह भी पढे़ं -  दुनिया के 70 देशों में बजा उत्तराखंड के व्यंजनों का डंका, यूरोप के लोग भी पहाड़ी भोजन के दीवाने

उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Uttarakhand Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

 

 

Trending news