यूपी के मंत्री असीम अरुण थे मनमोहन सिंह के मेन बॉडीगार्ड, बताया-क्यों मारुति 800 पर जान छिड़कते थे पूर्व पीएम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576470

यूपी के मंत्री असीम अरुण थे मनमोहन सिंह के मेन बॉडीगार्ड, बताया-क्यों मारुति 800 पर जान छिड़कते थे पूर्व पीएम

Yogi Minister Post On Ex cm Manmohan Singh: योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने पूर्व पीएम के बॉडीगार्ड रहने के दौरान मनमोहन सिंह से जुड़ी यादों को साझा किया है.

aseem arun manmohan singh

Kannauj News (प्रभम श्रीवास्तव): भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीते गुरुवार रात निधन हो गया. योगी सरकार के मंत्री और कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उन पुराने दिनों को याद किया, जब वो उनके बॉडीगार्ड हुआ करते थे. असीम अरुण ने एक पोस्ट में लिखा कि डॉ. साहब की अपनी एक गाड़ी थी मारुति 800. वह कहते थे कि असीम, मुझे इस लग्जरी कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो मारुति 800 है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया है, कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है, इस बीच योगी सरकार में मंत्री और कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पोस्ट किया है, जब वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेन बॉडीगार्ड हुआ करते थे, असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि मैं 2004 से करीब तीन साल तक उनका बॉडीगार्ड रहा.

'परछाई की तरह रहता साथ'
आगे लिखा, एसपीजी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सबसे अंदरूनी घेरा होता है क्लोज प्रोटेक्शन टीम का, जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था, एआईजी सीपीटी वो अधिकारी होता है, जो कि पीएम से कभी दूर नहीं रह सकता था, अगर पीएम के साथ एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो यही अधिकारी उनके साथ रहेगा, ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी मेरी थी.

BMW  की जगह मारुति पसंदीदा कार
मंत्री असीम ने आगे बताया, "डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी. मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति). मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है, लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते, जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है, करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है."

यह भी पढ़ें - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक

 

Trending news