CSK vs LSG Dream11 Prediction: चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज यानी 3 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. जानिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में किन 11 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी डिटेल.
Trending Photos
CSK vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का धमाका शुरू हो चुका है. अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में चौके-छक्कों की खूब बरसात देखने को मिली है. लीग में 3 अप्रैल यानी आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. CSK को जहां पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मात दी थी, वहीं LSG ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से करारी शिकस्त दी है. सीएसके आज का मैच जीतकर खाता खोलना चाहेगी, वहीं लखनऊ अपने विजयी अभियान को जारी रखने की कोशिश करेगी.
मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह रहता है, खास तौर से ड्रीम 11 टीम बनाने वालों में. ऐसें में हम आपको फैंटसी टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों का सुझाव दे रहे हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आज के मैच में आप अपनी फैंटसी टीम चुनने के लिए किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.
चेन्नई में खेला जाएगा मैच
3 अप्रैल 2023 को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला लीग का 6वां मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि 7.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा.
IPl 6th Match - LSG vs CSK
Toss - 7 PM
Venue - MA Chidambaram Stadium, Chennai
Date - Monday, April 03, 2023
Time - 7:30 PM
विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान)
बल्लेबाज - रुतुराज गायकवाड (कप्तान), दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर - बेन स्टोक्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, रवींद्र जडेजा
बॉलर - मार्क वुड, रवि बिश्वोई, राजवर्धन हैंगरगेकर, दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खान, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा.