सीएम योगी आज फिर हिमाचल में भरेंगे चुनावी हुंकार, ऊना मंडी सोलन जिलों की विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1428904

सीएम योगी आज फिर हिमाचल में भरेंगे चुनावी हुंकार, ऊना मंडी सोलन जिलों की विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार

यूपी के सीएम योगी आज हिमाचल चुनाव प्रचार में उतरेंगे.. ये है उनका आज का पूरा कार्यक्रम
 

File photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज तीसरी बार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)  के चुनावी दौरे पर रहेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे की अपील करेंगे. प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. मुख्यमंत्री योगी ऊना मंडी (Una Mandi) सोलन जिलों की विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. कल मायावती ने भी हिमाचल में चुनावी रैली को संबोधित किया था.

हिमाचल चुनाव प्रचार में उतरेंगे सीएम योगी ये है उनका आज का पूरा कार्यक्रम
9.40 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से
10.50 बजे- आगमन,गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा हिमाचल
11.30 बजे- आगमन,हेलीपैड सलोह,हरोली, ऊना जनपद
11.45 बजे से 12.30 तक- विधानसभा हरोली से प्रत्याशी प्रो.रामकुमार के लिए चुनावी जनसभा/स्थान-सलोह,हरोली,ऊना
12.45 बजे- प्रस्थान हेलीपैड,सलोह,हरोली,ऊना से
1.20 बजे-आगमन,हेलीपैड,राधा स्वामी सत्संग मैदान, नगवई,जनपद मंडी
1.30 से 2.15 तक- दारंग विधानसभा से प्रत्याशी पूरन चंद के लिए चुनावी जनसभा/स्थान- सब्जी मंडी,टिकोली, जनपद मंडी
2.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड,नगवई,मंडी से
3.05 बजे- आगमन,हेलीपैड, बरोटीवाला,दून,जनपद सोलन
3.15 से 4 बजे तक- विधानसभा दून से प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के लिए चुनावी जनसभा/स्थान-बद्दी,जनपद सोलन,हिमाचल
4.10 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड, बरोटीवाला,जनपद सोलन से
4.30 बजे- प्रस्थान,चंडीगढ़ एयरपोर्ट से
5.30 बजे- आगमन, अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

भाजपा सत्ता में दोबारा लौटने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है तो वहीं अन्य पार्टियां भी पूरी जोर लगाए हुए हैं.भाजपा अपने नेताओं की पूरी फौज हिमाचल के चुनावी मैदान में उतार रही है. कल बीजेपी ने  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच अपना घोषणा पत्र (दृष्टि पत्र) जारी कर दिया. बीजेपी ने घोषणा पत्र को इस बार संकल्‍प पत्र नाम दिया है.

फिर बनेगी बीजेपी की सरकार-पीएम मोदी

हिमाचल के सोलन के ठोडो मैदान में कल हुई विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. वहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. मां शूलिनी के आशीर्वाद से सोलन मशरूम सिटी के नाम से मशहूर है.  सोलन ने अपनी पहचान मशरूम और लाल टमाटर से बनाई है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 7 नवंबर के बड़े समाचार
 

 

Trending news