MLA Ragini Sonkar: सपा विधायक डॉ.रागिनी सोनकर उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान खूब चर्चा में हैं. कभी वो शायरी से सरकार को घेरती हैं तो कभी अपने जोरदार भाषण से सबका ध्यान आकर्षित करती हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं डॉ. रागिनी सोनकर
Trending Photos
Who is MLA Ragini Sonkar: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी खूब सियासी गर्मी देखने को मिल रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश के बीच सपा की दलित विधायक डॉ. रागिनी सोनकर भी खूब चर्चा में हैं, जिन्होंने अफनी भाषण शैली से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एक हफ्ते पहले ही जन्मदिन मनाने वालीं रागिनी सोनकर शुरुआत से पढ़ाई में तेजतर्रार थीं. उन्होंने कोलकाता के मशहूर आरजी कर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और फिर दिल्ली एम्स से नेत्र रोग में विशेषज्ञता हासिल की. सोनकर ने शादी भी एक डॉक्टर संबित मलिक से की फरवरी 2020 में की थी.
रागिनी के पिता भले ही वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट से 15 साल तक सुभासपा से विधायक रहे. लेकिन बेटी ने अलग राह पकड़ी और समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. उन्होंने पूर्वांचल के जौनपुर शहर की मछलीशहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी के दिग्गज प्रत्याशी को हरा दिया. विरासत में मिली राजनीति और पहली बार विधायक होने के बावजूद रागिनी सोनकर सदन में सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने पेयजल संकट पर जबरदस्त तरीके से सरकार को घेरा. उनकी शायरी 'कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद में अमृत पिलाने से क्या फायदा' वायरल हो रही है. खुद कई बार सीएम योगी उनकी बातों को बेहद ध्यान से सुनते हुए तमाम जनहित के मुद्दों पर जवाब देते हैं. रागिनी के इन सवालों जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी नाराज दिखे. उन्होंने कहा, किसी इंजीनियर और ठेकेदार की ताकत नहीं कि वो उन्हें दो रुपया भी देने की कोशिश करे.
रागिनी ने 2022 में मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रखा. समाजवादी पार्टी ने उन्हें मछलीशहर सीट से टिकट दिया.उन्होंने चार बार के विधायक जगदीश सोनकर का टिकट काटकर चुनाव लड़ाया गया और वो अखिलेश के भरोसे पर खरी उतरीं
2022 का चुनाव और जीत
मछलीशहर सीट से डॉ. रागिनी सोनकर ने भाजपा के मेहीलाल गौतम को 8484 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने भी उनके लिए चुनाव प्रचार में किया. दलित समाज की महिला नेता होने के साथ रागिनी सोनकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
और पढे़ं:
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!