मंत्री चंदन राम दास बोले- बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बंद करने में सरकार बिल्कुल नहीं हिचकेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1202450

मंत्री चंदन राम दास बोले- बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बंद करने में सरकार बिल्कुल नहीं हिचकेगी

अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि प्रदेश में 419 मदरसें चल रहे हैं, जिसमें 192 मदरसों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सरकारी सहायता दी जाती है.

मंत्री चंदन राम दास बोले- बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बंद करने में सरकार बिल्कुल नहीं हिचकेगी

देवेंद्र सिंह विष्ट/अलमोरा: उत्तराखंड में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंदन राम दास का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री चंदन राम दास ने सरकारी सहायता प्राप्त बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को सख्त चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे मदरसों द्वारा शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं ली गई तो सरकार इन मदरसों को बंद करने में बिल्कुल नहीं हिचकेगी.

कई मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं- चंदन राम दास 
अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि प्रदेश में 419 मदरसें चल रहे हैं, जिसमें 192 मदरसों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सरकारी सहायता दी जाती है. मंत्री ने कहा बीते दिन उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक ली, जिसमें प्रदेश में कई मदरसों के बिना मान्यता के चलने की बात सामने आई है. 

चंदन राम दास ने कहा कि बिना टीसी के पढ़ने वाले बच्चों को अगली कक्षा में एडमिशन लेने में दिक्कत होगी. बिना टीसी के इन बच्चों को अगली कक्षा में एडमिशन नहीं दिया जाएगा. बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को बंद करना होगा. इसके लिए इन मदरसों को अनिवार्य रूप से मान्यता लेनी होगी.साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की शर्तों के ऊपर काम नहीं करेगा, उसकी सरकारी सहायता तो बंद हो ही जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news