Barabanki News: बाराबंकी में दिव्यांग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने विकलांग पेंशन बनवाने के बहाने 2014 में उसकी जमीन बैनामा करवा लिया. जानिए पूरा मामला....
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki News) में धोखाधड़ी का हैरान करने वाला सामने आया है. जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति ने (Fraud With Handicapped Man) कुछ लोगों पर बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम करवा लेने का आरोप लगाया है. धोखाधड़ी होने की जानकारी जब दिव्यांग को हुई तो उसने न्यायालय पहुंचकर जमीन के खारिज दाखिल होने पर आपत्ति लगाई. दिव्यांग और उसका भतीजा अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. हालांकि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस विपक्षियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसे लेकर पीड़ित ने अपने भतीजे के साथ बाराबंकी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बाराबंकी जिले के तहसील व कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के सोहिलपुर परगना सूर्यपुर गांव का है. यहां रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा जगदीश दिव्यांग हैं. जगदीश उसी के साथ सूर्यपुर में ही रहता है. दिव्यांग के भतीजे का आरोप है कि विपक्षी रामसमुझ, रामकली, लल्लूराम व सावित्री ने विकलांग पेंशन बनवाने के बहाने 2014 में जमीन बैनामा करवा लिया. धोखाधड़ी होने की जानकारी जब जगदीश को हुई, तो उसने कोर्ट में जमीन के खारिज दाखिल होने पर आपत्ति लगाई. आरोप है कि विपक्षियों ने 14 लाख के बदले जमीन वापस करने की बात कही थी, जिस पर पीड़ित पक्ष ने उन्हें पैसे दे दिए. इसके बावजूद विपक्षियों ने ना ही जमीन दी और ना ही पैसे.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दिनेश ने पुलिसकर्मियों पर आरोपियों से पैसे लेने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसे थाने से भगा दिया गया था. जिसके बाद वह अपने दिव्यांग चाचा के साथ बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के पास मंगलवार को शिकायती पत्र देने पहुंचा. इस दौरान उन्होंने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.