बाबूपुरा पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ धमकी का मामला है और आपसी दुश्मनी के लिए ऐसा किया गया. आरोपी युवक को लग रहा था कि उसके ऐसा करने से गर्लफ्रेंड का पिता उनके रास्ते से हट जाएगा. युवक की पूरी समझदारी उल्टी पड़ गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले शक्स को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक को बाबूपुरवा पुलिस ने बाबू पुरवा इलाके से गिरफ्तार किया है. युवक का नाम आमीन बताया जा रहा है. आमीन पर आरोप है कि उसने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी थी. धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था.
गर्लफ्रेंड के पिता को फसाने का था प्लान
बाबूपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था. जिसके लिए 2 दिन पहले उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल चोरी किया और फिर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज दिया. जब इस मामले की जांच हुई तो पुलिस ने मैसेज भेजने वाले मोबाइल के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया. मोबाइल मालिक ने बताया कि 2 दिन पहले उसका फोन गायब हो गया था.
पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो पता चला आरोपी युवक आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था.
ये खबर भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड के पिता को सिखाना था सबक
दरअसर लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. गर्लफ्रेंड के पिता को सबक सिखाने के लिए उसने यह साजिश रची. आमीन चाहता था कि गर्लफ्रेंड का पिता उनके रस्ते से हट जाए. आमीन की उम्र 18 साल बताई जा रही है. बाबूपुरा पुलिस ने बताया कि युवक पर मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से उसको जेल भेज दिया जाएगा.
बाबूपुरा पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ धमकी का मामला है और आपसी दुश्मनी के लिए ऐसा किया गया. आरोपी युवक को लग रहा था कि उसके ऐसा करने से गर्लफ्रेंड का पिता उनके रास्ते से हट जाएगा. युवक की पूरी समझदारी उल्टी पड़ गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Watch: महोबा के शुभ छापरा बने इंटरमीडिएट टॉपर, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं