यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दी गई तैनाती, वाराणसी भेजे गए जयदेव सीएस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1379285

यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दी गई तैनाती, वाराणसी भेजे गए जयदेव सीएस

 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 2020 बैच के 16 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (joint magistrate) के पद पर तैनाती दी गई है. इनमें वाराणसी उन्नाव बरेली सहारनपुर सह‍ित 16 ज‍िले शाम‍िल हैं.

यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दी गई तैनाती, वाराणसी भेजे गए जयदेव सीएस

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अधिकारियों (IAS officers) का स्थानान्तरण हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 2020 बैच के 16 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (joint magistrate) के पद पर तैनाती दी गई है. इनमें वाराणसी उन्नाव बरेली सहारनपुर सह‍ित 16 ज‍िले शाम‍िल हैं.

आदेश के मुताबिक आइएएस अधिकारी जयदेव सीएस को वाराणसी, नूपुर गोयल को उन्नाव, अजय जैन को मथुरा, प्रत्यूष पांडेय को बरेली, निधि बंसल को झांसी, नेहा बंधु को गोरखपुर, परीक्षित खटाना को आगरा, रामया आर. को सहारनपुर, सुथान अब्दुल्लाह को प्रयागराज, महाराज सुमित राजेश को बाराबंकी, ओजस्वी राज को मेरठ, विशाल कुमार को अयोध्या, अभिनव गोपाल को कानपुर नगर, नवनीत सेहारा को मीरजापुर, पवन कुमार मीना को कन्नौज और अजय कुमार गौतम को मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 4 अक्टूबर के बड़े समाचार

Trending news