UP में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.30 लाख के पार, मंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Advertisement

UP में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.30 लाख के पार, मंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

मोहसिन रजा ने ट्वीट किया, ''मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने आज अपनी जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटीन कर लें''

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मो​हसिन रजा. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बीते दिनों मंत्री के स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद मोहसिन रजा ने भी अपनी कोरोना जांच कराई जिसका रिजल्ट पॉजिटिव निकला. रजा ने खुद को अपने सरकारी आवास में क्वॉरंटीन किया है.

रजा ने खुद ट्वीट कर दी संक्रमित होने की जानकारी
मोहसिन रजा ने ट्वीट किया, ''मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने आज अपनी जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटीन कर लें और आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएं.'' रजा के साथ अब तक योगी सरकार के 14 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उनसे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे.

लापता युवक का शव मिलने के बाद बवाल, पूर्व सपा सांसद ने दी चेतावनी- नहीं हुई गिरफ्तारी तो जल उठेगा चंदौली

योगी सरकार के 14 मंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. होमगार्ड मंत्री रहे चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण की कोरोना के कारण मौत हो गई थी.

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.30 लाख पार
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5061 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 67 की मौत हुई. अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,30,414 पहुंच गई है, जबकि 3486 मौतें हो चुकी हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 54,788 है. कुल संक्रमितों में 1,72,140 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को यूपी में 1,36,585 कोविड सैंपल्स की जांच की गई, प्रदेश में अब तक कुल 56,26,897 कोविड सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जो देश में सर्वाधिक है.

WATCH LIVE TV

Trending news