Ration Card: आधार कार्ड के बाद राशन कार्ड दूसरा जरूरी पहचान पत्र बन गया है. कई बार आधार कार्ड न होने पर राशन कार्ड जरूरी काम निपटा देता है. अगर आपका राशन कार्ड खो गया है तो टेंशन लेने की बात नहीं है.
Trending Photos
Digital Ration Card: अगर आपका राशन कार्ड खो गया है तो घबराइये नहीं, सरकार ई-राशन कार्ड बनाने की सुविधा दे रही है. घर बैठे ई राशन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद लंबी कतारों में खड़ा होने या ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो आइये जानते हैं कैसे घर बैठे ई राशन कार्ड बनवा सकते हैं?.
क्या है ई राशन कार्ड सुविधा?
वर्तमान में राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हो गया है. आधार कार्ड के बाद राशन कार्ड भी पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अब सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन कार्ड बनाने की सुविधा दे रही है. बता दें कि डिजिटल राशन कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है, जो लंबे समय से चल रहे राशन कार्ड का डिजिटल संस्करण है. इसे डाउनलोड करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार दे रही ई राशन कार्ड बनवाने की सुविधा
डिजिटल राशन कार्ड न केवल सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा को आसान बनाता है बल्कि यह राशन की दुकानों से संबंधित सभी सेवाओं को भी आसान बनाता है. सरकार ने ई राशन कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू कर दिया है. जिसे भी ई-राशन कार्ड चाहिए वह घर बैठे बनवा सकता है.
कैसे बनवाएं ई राशन कार्ड
ई राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mera Ration 2.0 ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद यहां पर अपना आधार नंबर और स्क्रीन पर आए हुए कैप्चर कोड को भरना होगा. इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसके बाद ओटीपी डालकर Verify पर क्लिक करें. वेरिफिकेशन के बाद आपका डिजिटल राशन कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बार कोड और क्यूआर कोड में क्या है अंतर, जानोगे तो जिंदगी भर फायदा
यह भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का मुफ्त में कराना है एडमिशन तो तुरंत कर लें ये 5 काम