Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ मे 27 जनवरी से शुरू हुई धर्म संसद में सनातन बोर्ड का ऐलान किया गया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बाबा रामदेव ने संगम में डुबकी लगाई. सोमवार शाम तक संगम में स्नान करने वालों का आंकड़ा 1.18 करोड़ तक पहुंच गया. जबकि अब तक कुल 13.21 करोड़ श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में सोमवार से देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में शुरू हुई धर्म संसद में सनातन बोर्ड का ऐलान कर दिया गया है. इसमें सरकार से हजारों करोड़ की संपत्ति और 200 मंदिरों को सनातन बोर्ड को सौंपने की मांग की गयी है. इससे पहले महाकुंभ के 15वें दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया, अक्षय वट के दर्शन किये और विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों से मिले. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी रहे. महाकुंभ मेला क्षेत्र में 3 फरवरी तक गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है. अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Prayagraj Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ धर्म संसद में डेढ़ करोड़ ने किया स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में कुल स्नान करने वालों की संख्या 15 दिन में करीब 14 करोड़ पहुंच गई है. सोमवार को 1.55 करोड़ लोगों ने कुंभ स्नान किया. इसमें 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं. सही संख्या की बात करें तो 14.76 करोड़ स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh LIVE updates: यूपी ने पर्यटन में तोड़ा रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश ने 2024 में पर्यटन में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. यूपी में 2024 में रिकॉर्ड 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने पर्यटन किया है. इसमें मथुरा काशी प्रयागराज अयोध्या और कुशीनगर टॉप 5 पर्यटन केंद्र बनकर उभरे हैं.
Sanatan Board in Mahakumbh LIve Updates: सनातन हिन्दू बोर्ड की हुंकार
सनातन बोर्ड की मांग सोमवार को धर्म संसद में गूंजी. इसमें सरकार से हिंदू मंदिरों का स्वामित्व सनातन बोर्ड को देने की मांग की है. सनातन बोर्ड के लिए कानून पारित करने की मांग की गई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: धर्म संसद में सनातन बोर्ड का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार से कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में धर्म संसद शुरू हो चुकी है, जिसमें सनानत बोर्ड का ऐलान किया गया. सरकार से हजारों करोड़ की संपत्ति और 200 मंदिरों को सनातन बोर्ड को सौंपने की मांग की गई है. इनके संचालन, प्रबंधन, संरक्षण और निगरानी के लिए केंद्रीय सनातन बोर्ड काम करेगा. जैसा कि वक्फ बोर्ड मस्जिदों, मजारों और दरगाहों का काम करता है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ को लेकर पीएम को कौन-सी पंक्तियां याद आई, आइए जानते हैं.
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयाग में इसे "एकता का महाकुंभ" बताते हुए देश के विकास में एकता के महत्व को रेखांकित किया. इस अवसर पर उनकी प्रेरणादायक पंक्तियां याद आती हैं:
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो.
कुछ ऐसा नहीं जो कर न सको, जा पा न सको
उठो, सामर्थ्य को पहचानो, कर्तव्य को अपने जानो.
Mahakumbh Live Updates: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने महाकुंभ की सराहना की, बजट सत्र पर भी दी जानकारी
प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पवित्र संगम में स्नान के बाद यूपी प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. इस दौरान कहा कि महाकुंभ में आना एक विशेष अनुभव है और यहां के इंतजाम बहुत अच्छे हैं. केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को बधाई दी कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था का बखूबी ध्यान रखा गया. बजट सत्र की शुरुआत पर किरेन रिजिजू ने 31 जनवरी को होने वाले सत्र की जानकारी दी और विपक्ष से आग्रह किया कि वे इसमें सक्रिय रूप से भाग लें.
Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज और अन्य संतों से मुलाकात की.
#WATCH प्रयागराज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज और अन्य संतों से मुलाकात की।#MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/YyM5skL38j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं का स्नान, संख्या पहुंची 13.21 करोड़
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के तहत अब तक रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. 27 जनवरी 2025 तक, लगभग 10 लाख कल्पवासियों के साथ आज तक कुल 81.16 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 26 जनवरी तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 13.21 करोड़ तक पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक अवसर पर लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए उमड़े हैं, और यह संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जो महाकुंभ के महत्व को और अधिक प्रकट करती है.
Mahakumbh Live Updates: अयोध्या में महाकुंभ के चलते जबरदस्त भीड़, सारे रिकॉर्ड टूटे
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या में भी भारी भीड़ देखी जा रही है. देश भर से कुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालु अब अयोध्या और वाराणसी की ओर रुख कर रहे हैं. अयोध्या की सड़कों और गलियों में भक्तों की भीड़ से हर ओर धार्मिक उल्लास का माहौल है. इस साल अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और यहां का दृश्य पहले से कहीं अधिक भव्य और विशाल दिखाई दे रहा है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ को लेकर खरगे का विवादित बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गंगा में डुबकी लगाने को लेकर विवादित बयान दिया. इस दौरान कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी हटती है क्या? ये लोग करोड़ों रुपये खर्च कर डुबकी लगाते हैं और फ़ोटो खिचवाते हैं. अगर मेरे इस बयान से किसी को कष्ट हुआ हो, तो मैं माफ़ी चाहता हूं, लेकिन इस डुबकी से गरीबों का क्या भला होता है? खरगे के इस बयान पर सियासी हलचल मच गई है और विपक्ष ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में आस्था का रेला, अमित शाह परिवार के साथ करेंगे जूना अखाड़े में प्रसाद ग्रहण
महाकुंभ मेला में आस्था का रेला दिखाई दे रहा है. गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के आगमन को देखते हुए कई पीपा पुलों को बंद कर दिया गया है. भीड़ की वजह से वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है. अमित शाह परिवार के साथ जूना अखाड़े में प्रसाद ग्रहण किया, इसके पहले अक्षयवट का पूजन-अर्चन किया.
Mahakumbh Live Updates: बाबा रामदेव और सीएम योगी का योगाभ्यास
महाकुंभ मेले के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस बीच, मेले में भीड़ का अनुमान से अधिक उमड़ना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया. सभी 30 पांटून पुलों पर पैदल आवागमन रोक दिया गया है. यातायात नियंत्रण में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
योग गुरु रामदेव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमित शाह जी सनातन धर्म के गौरव हैं. महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, जो सनातन युग के 'गौरव-काल' का प्रतीक है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों, सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म की भक्ति में एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मार्गदर्शन में सनातन बोर्ड की स्थापना के आंदोलन में भाग लेने और मंदिरों, गुरुकुलों, व गौशालाओं की रक्षा के लिए शांति सेवा शिविर में शामिल होने की अपील की.
Mahakumbh Live Updates: संगम स्नान के बाद अमित शाह ने अक्षय वट पर की पूजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में संगम स्नान के बाद पवित्र अक्षय वट पर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. दोनों नेताओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर महाकुंभ की पवित्रता और भारतीय संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज के दौरे पर अमित शाह
अमित शाह ने की साधु-संतों से मुलाकात
सीएम, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह
संगम में अमित शाह की डुबकी
साधु-संतों ने भी लगाई डुबकी
सीएम, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद
महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह
संगम में अमित शाह की डुबकी
साधु-संतों ने भी लगाई डुबकी
सीएम, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद #MahaKumbhMela2025 #ZeeUPUK #PrayagrajMahakumbh2025 @AmitShah @myogiadityanath pic.twitter.com/n1huKUJOms— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में आज 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मार्गदर्शन में, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन किया जा रहा है उसके सर्मथन में उतरे फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी
Mahakumbh Live Updates: जीवन में मेलजोल और सद्भाव का संगम बनाएं, अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संगम की तरह हमें जीवन भर मेलजोल, सद्भाव और सहनशीलता का सकारात्मक संदेश देना चाहिए. उन्होंने महाकुंभ को जीवन का प्रतीक मानते हुए कहा कि दिशाओं से आती धाराओं के मिलन से ही जीवन को सही अर्थ मिलता है.
Mahakumbh Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ पर हेमा मालिनी का बयान
BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ होना सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य है. आज देवकीनंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में धर्म संसद होगी, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा और सनातन बोर्ड गठन पर चर्चा होगी. उन्होंने सभी सनातनियों से शामिल होने की अपील की.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में अमित शाह ने लगाई डुबकी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. इस पवित्र स्नान के दौरान शाह ने सनातन संस्कृति और संगम की महिमा का उल्लेख किया.
Mahakumbh Live Updates: योग गुरु रामदेव ने महमंडलेश्वर बनने और अश्लील रील्स पर जताई आपत्ति
प्रयागराज में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी का महमंडलेश्वर बनना और रील्स के जरिए अश्लीलता फैलाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे पृथ्वी, अग्नि, चंद्रमा और सूर्य सनातन हैं, वैसे ही हमें सनातन परंपराओं और त्योहारों को उनकी मूल मान्यताओं के अनुसार संरक्षित करना चाहिए.
Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में बैठक पर बोले देवकीनंदन
महाकुंभ में बैठक पर बोले देवकीनंदन
'बैठक में सभी को बुलाया गया'
'सरकार से सनातन बोर्ड की करेंगे मांग'#MahaKumbhMela2025 #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/zyJEqci39y— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ मंथन से 'भारत' पर बनेगी सहमति?
महाकुंभ मंथन से 'भारत' पर बनेगी सहमति?
'भारत' नाम का पोस्टर..मुस्लिम मोहल्ले मे
एक राष्ट्र-एक नाम..क्या बोले मुसलमान?
कब-कैसे बदलेगा नाम? #MahaKumbhMela2025 #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/U92ZJtMxXF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज पहुंचे आईसीसी चेयरमैन
आईसीसी चेयरमैन जय शाह प्रयागराज पहुंचे. महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए जय शाह के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा.
Mahakumbh 2025 Live Updates:संगम नोज में स्नान करेंगे गृह मंत्री
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
आज महाकुंभ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
संगम नोज में स्नान करेंगे गृह मंत्री
बड़े हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @AmitShah @shukladeepali15 pic.twitter.com/4gj1hVQWKF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
उत्तराखंड में आज से UCC
संगम में डुबकी लगाएंगे अमित शाह
सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
महाकुंभ में बाबा बागेश्वर की कथा
कुंभ में लगातार बढ़ रही लोगों की संख्या
निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा
दिल्ली चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो#UCC #AmitShah #SangamSnan #CMyogi… pic.twitter.com/zYMG8wAyq3
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: अखिलेश यादव को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घेरा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया और स्नान किया तो हम सबको अच्छा लगा, हमने स्वागत किया. भारतीय राजनीति में इस तरह की दोरंगी नीति को लोग स्वीकार नहीं करते हैं. अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
आज महाकुंभ में होगी धर्म संसद
संत करेंगे सनातन बोर्ड का शंखनाद
सनातन बोर्ड का संकल्प ! #SanatanBoard #Mahakumbh2025 #Prayagraj #ReligionParliament #SanatanDharma @vishals12517801 @shukladeepali15 pic.twitter.com/C4AGfRsiEA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: 13.21 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की मानें तो आज अब तक 46.64 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, 26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: आज प्रागराज में होम मिनिस्टर अमित शाह स्नान करेंगे सीएम योगी भी साथ में स्नान करेंगे. स्नान करने के बाद सीएम योगी और अमित शाह हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.अक्षय वट दर्शन करेंगे. साधु संतों का आशीर्वाद लेंगे. इन सबको लेकर तैयायिया पूरी कर ली गई है. सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: अक्षय वट मंदिर में दर्शन
आज गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज दौरे पर है इस दौरान वह स्नान के बाद अक्षय वट मंदिर में दर्शन करने आएंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु की पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज अब तक महाकुंभ में 46.64 लाख से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह की आरती की गई।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर सुबह की आरती की गई। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/2MvPKlOeXq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates:मौनी अमावस्या...वसंत पंचमी पर अमृत स्नान
मेला क्षेत्र में गाडियों की एंट्री रोकी आस्था का समागम..उमड़ेंगे श्रद्धालु 3 फरवरी तक रोकी गई गाड़िया
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक
27, 28, 30, 31 जनवरी और 4 फ़रवरी को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर बुलाई बैठक. बार एसोशिएशन की बैठक में हाईकोर्ट में छुट्टी को लेकर बनी सहमति.बार एसोशिएशन के मुताबिक महाकुंभ के स्नान पर्व को देखते हुए शहर में भारी भीड़ है. ट्रैफिक के चलते वकीलों और वादकारियों को आने जाने में असुविधा हो रही है.मामले में बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से अवकाश घोषित करने की मांग की है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर
27, 28 और 29 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होगी कथा.परमार्थ निकेतन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की होगी कथा. 30 जनवरी को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी संत सम्मेलन आयोजित करेंगे.संत सम्मेलन के जरिए हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।
आज संत करेंगे सनातन बोर्ड का शंखनाद
बैठक मे सभी को बुलाया गया- देवकीनंदन
'कृष्ण मंदिर को लेकर भी होगी चर्चा'
'सरकार से सनातन बोर्ड की करेंगे मांग'
कब्जाधारी वक्फ बोर्ड पर लगेगा बैन !#Mahakumbh #SanatanBoard #KrishnaTemple #WaqfBoard #HinduUnity @DN_Thakur_Ji… pic.twitter.com/GJXiawYNzg
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates:देवकीनंदन ठाकुर की धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने दूरी बनाई
अखाड़ा परिषद के सदस्य कल होने वाली धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने फोन पर बातचीत में बताया दी जानकारी, भीड़ भाड़ होने का हवाला देकर अखाड़ा परिषद ने धर्म संसद से दूरी बनाई, सूत्रों के मुताबिक कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद बुलाए जाने पर पहले से ही संतो में मतभेद था, अब अखाड़ा परिषद ने सीधे तौर पर धर्म संसद से दूरी बना ली है, सनातन बोर्ड के मुद्दे पर देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद बुलाई है.
महाकुंभ में 'हठयोग' का ये अद्भुत संगम
गृहस्थ का योग संन्यास में कैसे बना हठयोग ?
हठयोग से क्या प्राप्त करना चाहिए संन्यासी ?#Mahakumbh2025 #HathaYoga #SpiritualConfluence #Renunciation #YogaJourney @shukladeepali15 pic.twitter.com/HPpsOYwEgC— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सिद्धार्थ और ग्रीस की पेनेलोप की महाकुंभ में शादी
महाकुंभ में भारत के सिद्धार्थ ने ग्रीस की पेनेलोप से वैदिक संस्कारों के साथ विवाह किया।
Prayagraj: India's Siddharth marries Penelope from Greece with Vedic rituals during Maha Kumbh
Read @ANI Story | https://t.co/rWYruUA3Sk#MahaKumbh #Wedding #Greece #India pic.twitter.com/T0S3N8sG52
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सभी को हम लोगों ने बुलाया- देवकी नंदन
आज धर्मसंसद बुलाई गई है. सभी को हम लोगों ने बुलाया है. आज सीएम और गृह मंत्री भी प्रयागराज आ रहे हैं. गृह मंत्री भी आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसी सरकार से सनातन बोर्ड की मांग की जा सकती है. आज की बैठक में सनातन बोर्ड की मांग के साथ कृष्ण मंदिर को लेकर भी चर्चा होगी.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: जगतगुरु वल्लभाचार्य
जगतगुरु वल्लभाचार्य ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए आज होने वाली धर्म संसद में मैं हिस्सा लूंगा. सभी धर्माचार्य धर्म संसद में हिस्सा लेंगे।आज 12 बजे सबलोग पहुंचेंगे और धर्म संसद के बाद कुछ गुप्त मांग भी है उनका भी खुलासा हो.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: धर्म संसद को लेकर विधानसभा का लुक
आज होने वाली धर्म संसद को लेकर विधानसभा का लुक दिया गया है . शंकराचार्य के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है इसी मंच से आज रखी जाएगी सनातन बोर्ड को बनाने की मांग .
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में अमित शाह लगाएंगे डुबकी
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू आज संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
दोपहर करीब 2.45 बजे संगम नोज पर पूजन के बाद स्नान करेंगे. स्नान के बाद अरेल वीआईपी कॉटेज में दोपहर का लंच करेंगे. 4.30 बजे वीएचपी के शिविर में आयोजित बौद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे, बौद्ध सम्मेलन के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, रात करीब 8.50 बजे बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 खास है !
अध्यात्म और तकनीकी का अद्भुत संगम
ड्रोन से पेश की महाकुंभ की कहानी
महाकुंभ 2025 खास है !
अध्यात्म और तकनीकी का अद्भुत संगम
ड्रोन से पेश की महाकुंभ की कहानी #MahaKumbh2025 #Prayagraj #droneseen #storytelling @shukladeepali15 pic.twitter.com/4jTunL7iaJ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज गृह मंत्री अमित शाह जाएंगे महाकुंभ
संगम नोज में स्नान करेंगे गृह मंत्री
बड़े हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
अक्षयवट का दर्शन करेंगे अमित शाह
आज गृह मंत्री अमित शाह जाएंगे महाकुंभ
संगम नोज में स्नान करेंगे गृह मंत्री
बड़े हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
अक्षयवट का दर्शन करेंगे अमित शाह #Mahakumbh2025 #SangamSnan #BadeHanumanTemple #Akshayavat @AmitShah @zeeramesh @shukladeepali15 pic.twitter.com/TSw9yvsqCi— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 27, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ नगर भ्रमण कार्यक्रम
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी, 2025 को पूर्वाहन 10:55 बजे प्रयागराज आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षयवट का दर्शन करेंगे. तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी जूना अखाड़ा, मानव उत्थान सेवा समिति सेक्टर-8 स्थित श्री सतपाल जी महाराज, श्रृंगेरी, पूरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री जी सायं 06:45 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
Kumbh Mela 2025 Live Updates:गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज के दौरे पर
सुबह 11:30 बजे गृह मंत्री संगम में स्नान और पूजन करेंगे. दोपहर 1:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. दोपहर 1:20 बजे अक्षयवट में दर्शन करेंगे. दोपहर 1:50 बजे स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात करेंगे. अन्य कार्यक्रम जूना अखाड़ा के संतों और अन्य धार्मिक गुरुओं के साथ भोजन करेंगे. शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, सदानंद सरस्वती महाराज से भी मिलेंगे गृहमंत्री अमित शाह. शरणानंद जी महराज, गोविंद गिरी महाराज के अलावा अखाड़े के संतो से मिलेंगे गृहमंत्री अमित शाह. जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतो के साथ भोजन करेंगे अमित शाह. शाम करीब 6.50 बजे बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.