Ayushman Vay Vandan Card: आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए बेहद खास है. योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है.
Trending Photos
Ayushman Vay Vandan scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह चंपा देवी पार्क में आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे. 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए यह योजना बेहद खास है. इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है. चलिए आइए जानते हैं आयुष्मान वय वंदन कार्ड को कैसे बनवा सकते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन की क्या प्रोसेस है.
क्या है आयुष्मान वय वंदन कार्ड?
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का ही आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना है. इस कार्ड के जरिए बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का इलाज अस्पतालों में मुफ्त करा सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए कोई इनकम का दायरा तय नहीं है. सभी इसका फायदा उठा सकते हैं. बुजुर्गों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसकी प्रोसेस बेहद आसान है. चलिए आइए जानते हैं इसके बारे में.
आयुष्मान वय वंदन कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अगर आपकी या आपके परिवार या जानने वाले सदस्य की उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है तो आप उनका आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आधार कार्ड के जरिए आसानी से पूरा किया जा सकता है. सबसे पहले पता कर लें कि आपके जिले में कहीं इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई कैंप तो नहीं लगा है. स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. आपके पास ऑनलाइन भी आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए अप्लाई का ऑप्शन मौजूद है.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें.
- इसके बाद लाभार्थी के रूप में लॉगिन पर क्लिक करें.
- कैप्चा, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ऑथेंटिकेशन विकल्प चुनें.
- बेनेफिशरी नहीं मिलता है, तो ईकेवाईसी प्रोसेस पूरी करें और ओटीपी को सहमति दें.
- डिक्लेरेशन देने के बाद फोटो कैप्चर करें और सभी अतिरिक्त आवेदन भरें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी डालें.
- लाभार्थी की कैटेगरी, पिन कोड जैसी डिटेल दर्ज करें.
- इसके बाद ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी. अप्रूवल के कुछ समय बाद आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - राशनकार्ड खो गया हो तो न लें टेंशन, मोबाइल दिखाकर भी राशन मिलेगा
यह भी पढ़ें - राशनकार्ड खो गया हो तो न लें टेंशन, मोबाइल दिखाकर भी राशन मिलेगा