Buri Najar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी नकारत्मक ऊर्जा का असर किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे नजर दोष या नजर लगना कहते हैं. बुरी नजर से परिवार के आपसी सदस्यों के बीच मन मुटाव होता है, आर्थिक तरक्की रुक जाती है और बीमारियां घेर लेती हैं. यहाँ जाने नजर दोष के प्रभाव को कैसे खत्म करें.
Trending Photos
Astrology Upay: कुछ लोग मानते हैं कि नजर केवल बच्चों को लगती है लेकिन ये सच नहीं है. बच्चों को नजरदोष ज्यादा परेशान करता है लेकिन कोई भी इंसान नजरदोष से परेशान हो सकता है . किसी की बुरी सोच या बुरे स्वभाव का नकारत्मक असर होने को नजर लगना कहते हैं. नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति अक्सर बीमार रहने लगता है, घर में बात बात पर विवाद होता है. कई बार नजर दोष से शारीरिक कष्ट नहीं होता लेकिन आर्थिक तरक्की रुक जाती है. नौकरी नहीं लगती या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलता. यहाँ जाने नजर उतारने के अचूक उपाय.
इस खबर को भी पढ़ें- चप्पल का नाम क्यों पड़ा हवाई चप्पल, जानें इसके पीछे की मजेदार कहानी
नजर उतारने के तरीके को उतारा भी कहते हैं, उतारा का मतलब है बुरी हवा, बुरी आत्मा या बुरी नजर के असर को उतार कर दूर करना. अलग अलग मिठाई या अनाज से उतारा करने पर नजर दोष से मुक्ति मिल जाती है. अलग अलग वार को अलग अलग चीजों से नजर उतारी जाती है. उतारे की चीज को हाथ में लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर की ओर यानि घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें- UPSC Result: दुकानदार की बेटी बनी IAS, उत्तराखंड के इन युवाओं ने यूपीएससी में बढ़ाया प्रदेश का माननजर उतारने में ये गलती ना करें