UP MLC Chunav SP Candidate: सपा के एमएलसी प्रत्याशी तय, अखिलेश ने खेला PDA कार्ड
Advertisement

UP MLC Chunav SP Candidate: सपा के एमएलसी प्रत्याशी तय, अखिलेश ने खेला PDA कार्ड

UP MLC Chunav SP Candidate: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. समाजवादी पार्टी ने आखिरी मौके पर अपने तीनो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा से पूर्व मंत्री बलराम यादव, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली नामांकन करेंगे. 

यूपी एमएलसी चुनाव 2024

UP MLC Chunav SP Candidate: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. समाजवादी पार्टी ने आखिरी मौके पर अपने तीनो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा से पूर्व मंत्री बलराम यादव, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली नामांकन करेंगे. सपा उम्मीदवारों में पीडीए की झलक देखने को मिल रही है. सपा ने पूर्व मंत्री बलराम यादव (पिछड़ा),  किरण पाल कश्यप (अति पिछड़ा) और गुड्डू जमाली (अल्पसंख्यक) को उम्मीदवार बनाया है. 

एमएलसी के लिए सपा उम्मीदवार नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हाल ही बसपा का साथ छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं. 2022 लोकसभा उपचुनाव में उनको करीब 2.66 लाख वोट मिले थे, जिसके चलते सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव 8 हजार वोट से चुनाव हार गए.  उनको एमएलसी बनाकर सपा आजमगढ़ सीट के समीकरण साधेगी. वहीं बलराम यादव सपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे हैं.आजमगढ़ के रहने वाले बलराम यादव 6 बार विधायक और तीन बार एमएलसी रह चुके हैं. उनके बेटे संग्राम सिंह यादव भी सपा से विधायक हैं.

एनडीए एमएलसी प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में महेन्द्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, आशीष पटेल, योगेश चौधरी और सुभासपा से विच्छेलाल राजभर ने नामांकन किया. सुरेश खन्ना,जेपीएस राठौर,ओपीराजभर, आशीष पटेल भी नोमिनेशन के समय मौजूद रहे.

किसका खत्म हो रहा कार्यकाल?
यशवंत सिंह (भाजपा), विजय बहादुर पाठक (भाजपा), विद्यासागर सोनकर (भाजपा), डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा), आशीष पटेल (अपना दल एस) , अशोक कटारिया (भाजपा), अशोक धवन (भाजपा), बुक्कल नवाब (भाजपा), महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा), मोहसिन रजा (भाजपा), निर्मला पासवान (भाजपा), नरेश चंद्र उत्तम (सपा), भीमराव अंबेडकर (बसपा) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 

विधान परिषद में हैं 100 सीटें
यूपी विधान परिषद में कुल 100 एमएलसी सीटें हैं. इसमें 38 सदस्यों को यूपी विधानसभा के एमएलए द्वारा किया जाता है. वहीं 36 सदस्य स्थानीय अधिकारियों चुनते हैं. 10 सदस्यों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा नामित किया जाता है. 8 सदस्य स्नातकों द्वारा चुने जाते हैं जबकि 8 सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं.

यह भी पढ़ें - UP MLC Chunav 2024: सपा के एमएलसी प्रत्याशी तय, ये तीन उम्मीदवार करेंगे नामांकन

यह भी पढ़ें - UP Bypolls:विधानसभा की खाली 5 सीट पर दांव चल सकती है सपा-कांग्रेस, हो सकता है गठबंधन

 

Trending news