UP Politics: आकाश के साथ ईशान बनेंगे मायावती के उत्तराधिकारी!, बसपा सुप्रीमो के बर्थडे पर भतीजों की तस्वीर वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601698

UP Politics: आकाश के साथ ईशान बनेंगे मायावती के उत्तराधिकारी!, बसपा सुप्रीमो के बर्थडे पर भतीजों की तस्वीर वायरल

UP Politics News: यूपी की चार बार मुख्‍यमंत्री रहीं दलितों की सबसे बड़ी नेता का बुधवार को जन्‍मदिन था. मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की.

mayawati Birthday

Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बुधवार को 69वां जन्मदिन था. मायावती ने इस मौके पर बसपा में अपने संघर्षों के दिनों पर आधारित ब्लू बुक जारी की. साथ ही चिरपरिचित अंदाज में बीजेपी, सपा और कांग्रेस को दलितों से जुड़े मुद्दे पर घेरा. लेकिन जन्मदिन के इस समारोह में आकर्षण का केंद्र रहे मायावती के दोनों भतीजे. आकाश तो पिछले कुछ सालों से बसपा में सक्रिय थे ही, पर उनके दूसरे भतीजे ईशान पहली बार सार्वजनिक तौर पर बसपा के मंच पर दिखाई दिए. माना जा रहा है कि मायावती आकाश के साथ ईशान को भी सक्रिय राजनीति में आने की इजाजत दे सकती हैं, ताकि पार्टी की कमान युवा नेतृत्व के हाथों में दी जा सके और 2027 के चुनाव के पहले पार्टी यूपी में फिर पासा पलटने की स्थिति में हो.

इस मौके पर पर मायावती ने ब्लू बुक लांच की. ये बुक बसपा के मूवमेंट पर आधारित है. मायावती ने जमकर कांग्रेस और सपा के साथ बीजेपी पर निशाना साथा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का जन्मदिवस मनाने पर आभार जताया.

मायावती के संबोधन की मुख्य बातें
मायावती ने कहा, बसपा ने गरीबों को लाभ पहुंचाया है. कांग्रेस नेता छलावा करते हैं. कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर लगी है. सपा अलग-अलग हथकंडे अपनाती है. नीले कपड़ों में नौटंकी करते हैं. संविधान की कॉपी दिखाकर दिखावा करते हैं. लोगों को सपा से सावधान रहने की सलाह दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया उस पर अभी कुछ नहीं किया गया है. मायावती ने कहा कि सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मायावती ने कहा कि सभी लोग सोच समझ कर वोट करें. बसपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव में जुट जाने के लिए कहा. 

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति तय की.  बसपा मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ रही है, ऐसे में पार्टी समर्थक किस दल को वोट करें, इस बारे में बसपा सुप्रीमो संकेत दिए.  बसपा ने 16 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें सदस्यता अभियान, संगठन के विस्तार, कैडर कैंप और पार्टी के साथ मुस्लिमों, ब्राह्मणों और अन्य वर्गों को जोड़ने के अभियान की समीक्षा होगी. पार्टी बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी. देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारी कर ली है.

सीएम योगी ने दी मायावती को जन्मदिन की बधाई

बसपा शुरू करेगी अपना मिशन-2027 अभियान
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का जन्मदिन 15 जनवरी को है.  उसी रोज से यूपी में बसपा अपना मिशन-2027 शुरू करेगी. शुरुआती चरण में पुराने चेहरों की तलाश और उनकी वापसी के साथ बामसेफ को फिर ऐक्टिव करने की कवायद होनी है.  बताया जा रहा है कि बसपा अगले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट गई है. मार्च आते-आते अभियान और तेज किया जा सकता है.

बसपा प्रमुख करेंगी आज ब्लू बुक का विमोचन 
बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपने जन्मदिन 15 जनवरी  के अवसर पर मेरे संघर्षमय जीवन के 20वे हिंदी व इंग्लिश संस्करण का विमोचन किया.

अखिलेश ने मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें दी

16 जनवरी को बसपा की लखनऊ में अहम बैठक
 16 जनवरी को बसपा की लखनऊ में अहम बैठक होगी. इसमें मंडलीय कोआर्डिनेटरों के साथ जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है. मायावती के जन्मदिन पर बसपा मिल्कीपुर उपचुनाव की रणनीति तय करेगी.मायावती के जन्मदिन वाले दिन बहुजन समाज पार्टी तय करती है कि आखिर पूरे साल भर उनको किस तरह के सियासी फैसले लेने हैं. ऐसे में मायावती जहां अपना जन्मदिन मनाएंगी वहीं पर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जाएगा कि आखिर उनका आगामी चुनाव को लेकर किस तरह के फैसले लेने हैं.

Trending news