Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611320
photoDetails0hindi

प्रयागराज महाकुंभ के साथ कैसे सस्ते में घूमें अयोध्या-काशी, कुंभ मेला तीर्थयात्री ऐसे करें प्लान

Mahakumbh  2025: प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान जैसे खास अवसरों पर तो यह संख्या दो तीन करोड़ तक भी पहुंच रही हैं. अगर आप भी महाकुंभ प्रयागराज जा रहे हैं और धार्मिक टूर को थोड़ा और बढ़ाना चाहते हैं आप प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के बाद वाराणसी (काशी) और अयोध्या की धार्मिक यात्रा भी प्लान कर सकते हैं. 

1/12

प्रयागराज से अयोध्या के लिए बस

2/12
प्रयागराज से अयोध्या के लिए बस

प्रयागराज से अयोध्या के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की नियमित रूप से चलती हैं. नॉन एसी बसों का किराया 200 से 300 रु. है. वहीं एसी बस का किराया 500 से 1000 रुपये है. प्रयागराज से अयोध्या जाने में बस से 4-6 घंट लग सकते हैं.  

प्रयागराज से अयोध्या के लिए ट्रेन

3/12
प्रयागराज से अयोध्या के लिए ट्रेन

प्रयागराज से अयोध्या जाने के लिए ट्रेन सुविधाजनक विकल्प है और बस से जल्दी भी पहुंचा देता है. प्रयागराज से अयोध्या के लिये साकेत एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, वंदे भारत और सरयू एक्सप्रेस जैसी सीधी ट्रेनें हैं जो 3-5 घंटों में अयोध्या पहुंचाती हैं. आप इनके लिए ऑन लाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं. अलग-अलग ट्रेनों के किराये अलग-अलग हैं. वंदे भारत में चेयर कार  (CC) का किराया 1135 रुपये है.

अयोध्या में कहां घूम सकते हैं

4/12
अयोध्या में कहां घूम सकते हैं

राम नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि राम लला मंदिर के अलावा और भी कई दर्शनीय पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं. आप अयोध्या में हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू घाट, नागेश्वरनाथ मंदिर आदि जैसे कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. 

 

प्रयागराज से बनारस (काशी) के लिए ट्रेन

5/12
प्रयागराज से बनारस (काशी) के लिए ट्रेन

प्रयागराज जंक्शन, रामबाग से बनारस तक के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं. आपको शिव गंगा एक्सप्रेस, लिच्चवी एक्सप्रेस, बनारस वीकली एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें उपलब्ध हैं. 

प्रयागराज से काशी के लिए ट्रेन का किराया

6/12
प्रयागराज से काशी के लिए ट्रेन का किराया

प्रयागराज से काशी के लिए वंदे भारत ट्रेन का टिकट 485 रुपये (CC)का  है तो वहीं स्वतंत्रता एस एक्सप्रेस में 3 एसी का टिकट 555 रुपये और 2 एसी का 760 रुपये का टिकट है। शिव गंगा और Adi Gkp Exp का टिकट लगभग 500 से 1000 रुपये तक में मिल जाएगा. 

प्रयागराज से बनारस के लिए बसें

7/12
प्रयागराज से बनारस के लिए बसें

प्रयागराज से बनारस के लिए नियमित रूप से प्राइवेट और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें चलती हैं. प्रयागराज से काशी बस 122 कि.मी. दूर है. अगर अपनी कार या टैक्सी से जाते हैं तो 3 घंटे में बनारस पहुंच सकते हैं जबकि बस से यह समय 5 घंटे तक लग सकता है. 

प्रयागराज से वाराणसी का टूर

8/12
प्रयागराज से वाराणसी का टूर

संगम नगरी प्रयागराज से धर्मनगरी वाराणसी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विशेष टूर पैकेज की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज से वाराणसी के लिए तीन-चार लोगों के लिए कार से घूमने का खर्चा दो हजार से पच्चीस रुपये करीब है. यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट पर जाकर या +91 9415609450 पर कॉल करके बुकिंग की जा सकती है.

बनारस के पर्यटन स्थल

9/12
बनारस के पर्यटन स्थल

बनारस यानी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा कई धामिक स्थल हैं. यहां आप अस्सी घाट, दश्वमेध घाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर, रामनगर किला, मणिकर्णिका घाट और भारत कला भवन जैसे कई दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं. 

 

प्रयागराज-अयोध्या सस्ता टूर !

10/12
प्रयागराज-अयोध्या सस्ता टूर !

प्रयागराज-अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज तैयार किया है. एक दिन के टूर पैकेज के लिए कार से सफर करने वालों को प्रति व्यक्ति 2560 रुपए भुगतान करने होंगे. इसी तरह, इनोवा से 5 से 6 लोग 2030 रुपए प्रति व्यक्ति अदा कर भ्रमण कर पाएंगे. अरबानिया से कम से कम 10 यात्री प्रति व्यक्ति 1220 रुपए का भुगतान कर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी https://upstdc.co.in/ की वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

 

प्रयागराज से अयोध्या और काशी के लिए फ्लाइट

11/12
प्रयागराज से अयोध्या और काशी के लिए फ्लाइट

प्रयागराज हवाई अड्डे से अयोध्या और वाराणसी दोनों के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. प्रयागराज से अयोध्या और काशी के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो और एयरइंडिया फ्लाइट्स जाती हैं. फ्लाइट टिकट की कीमत उपलब्धत पर निर्भर करती है.  इसलिए आप पहले ही अपनी टिकट बुक करें ताकि बाद में ज्यादा कीमत न चुकानी पड़े.

Disclaimer

12/12
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.