UP News: यूपी में नेशनल गेम्स में पदक लाने वाले खिलाड़ियों पर सरकार धन वर्षा करेगी. इसका आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा.
Trending Photos
UP News: इंडिविजुअल गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 6 लाख सिल्वर मेडल को 4 लाख और ब्रॉन्ज मेडल को 2 लाख रुपए इनामी राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी. टीम गेम में गोल्ड मेडल को 2 लाख सिल्वर मेडल को 1 लाख और ब्रॉन्ज मेडल को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स का आयोजन होगा. जिसमें इस बार यूपी के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं कल 32 खेलों में यूपी की टीम प्रतिनिधित्व करेगी खिलाड़ियों के आने-जाने का पूरा खर्च भी योगी सरकार उठाएगी 3rd ac डिब्बों में खिलाड़ी सफर करेंगे पिछली बार यूपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
पहले से ज्यादा गोल्डमेडल लाने की तैयारी
इस बार पहले से ज्यादा मैडल लाने की तैयारी है. यूपी सरकार लगातार युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है इनामी राशि देकर उनका सम्मान किया जाता है प्रदेश में खेलों की व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हुई है.आज उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने करके पूरी जानकारी दी .दो दिन के बाद किट वितरित करके खिलाड़ियों को विदा कर दिया जाएगा.
और भी पढ़े: मिशन मिल्कीपुर फतह के लिए बीजेपी ने उतारी 45 विधायकों की फौज, कुंदरकी मॉडल से घर-घर छाने की तैयारी