महाकुंभ मेले में 105 साल के बाबा राम जाने दास सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे. उनके पेट में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवा उपलब्ध कराई.
महाकुंभ का आज 9वां दिन था. जानकारी के मुताबिक, आज 21 जनवरी को 15.97 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 8.81 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अब तक प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान कर चुके हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे. अनुपम खेर ने महाकुंभ पर कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस समारोह में आया हूं. जिस तरह से यहां आयोजन हुआ है, एक सुरक्षित वातावरण है. इसका श्रेय प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है, मैं सबके लिए प्रार्थना करूंगा.
महाकुंभ में हार्ट अटैक वाले 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचा ली गई है. साथ ही आईसीयू में 183 मरीजों का इलाज और 580 का माइनर ऑपरेशन किया गया है. यही नहीं, अब तक 170,727 ब्लड टेस्ट और 100,998 लोगों ने खुद को ओपीडी में दिखाया है.
महाकुंभ में डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रयास से रूबरू कराया जा रहा है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने रीडिंग कॉर्नर स्थापित किया है. गंगा किनारे किये गए रिवर फ्रंट डवलपमेंट को भी जान सकेंगे.
कवि कुमार विश्वास ने महाकुंभ 2025 को लेकर कहा, 144 वर्षों में यह संयोग जुड़ा है, यह परम सौभाग्य है... मैं इस गंगा किनारे के लिए कहूंगा कि तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई. मां ने हमारा प्रणाम स्वीकार किया है यह बड़ी बात है. मैं स्नान करने जा रहा हूं.
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की वापसी हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं अपने घर में ही आई हूं. मैं अपने महाराज जी के पास ही आई हूं, जिनका आशीर्वाद मेरे साथ बना हुआ है, जिनका हाथ मेरे सिर पर है. अगर वह मेरे साथ हैं तो मुझे और क्या हो सकता है. एक पिता का साथ अगर बेटी को मिल गया तो उसको और किसकी जरूरत है.
महाकुंभ में कल योगी कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. योगी कैबिनेट के सभी मंत्री कल संगम में डुबकी लगाएंगे.
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी यानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सभागार में सुबह 11 बजे से योगी कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की बेटी आतिशा प्रताप सिंह भी महाकुंभ पहुंचीं. आतिशा ने कहा, "हम दिल्ली से आए हैं और मैं महाकुंभ में प्रदर्शन को लेकर रोमांचित हूं, जो हमारे लिए एक अविश्वसनीय अवसर है.