Hima Das ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, नामघर को देख लौट गई वापस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610874

Hima Das ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, नामघर को देख लौट गई वापस

Hima Das In Kumbh: स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ नगर आकर गंगा में डुबकी लगाई. उनके अध्यात्मिक गुरू ने इस बात की जानकारी दी है. जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता और धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा महाकुंभ में अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज पहुंची थी. हिमा दास ने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया. महाराज निर्मोही अखाड़े से जुड़े हैं.

Hima Das ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, नामघर को देख लौट गई वापस

Hima Das In Kumbh: स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ नगर आकर गंगा में डुबकी लगाई. उनके अध्यात्मिक गुरू ने इस बात की जानकारी दी है. जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता और धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा महाकुंभ में अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज पहुंची थी. हिमा दास ने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया. महाराज निर्मोही अखाड़े से जुड़े हैं.

क्या कहा हिमा को लेकर केशव दास ने

महाराज केशव दास ने कहा ,‘‘ जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह आये बिना रह नहीं सकी. वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और रविवार को चली गई.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह इस अनुभव को लेकर काफी रोमांचित थी और नामघर (असम का पारंपरिक पूजा कक्ष) देखने भी आई.’’

क्या होता है मणिकूट

जानकारी के लिए बता दें कि नामघर में एक 'मणिकूट' (आंतरिक गर्भगृह), एक 'कीर्तन घर' (प्रार्थना कक्ष) और एक 'रंगली सुहा' (प्रवेश द्वार) होता है. मणिकूट में भगवान नारायण की मूर्ति या भगवद् ग्रंथ रखे होते हैं.  

वापसी की तैयारी में हिमा दास

25 वर्ष की हिमा 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद वापसी की तैयारी में है. उनका निलंबर 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था. वह स्पर्धा से बाहर डोप टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होने के कारण यह प्रतिबंध झेल रही थी. हिमा 2018 में विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर फाइनल जीतकर किसी अंतरराष्ट्रीय ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी. वह फिलहाल असम पुलिस में डीएसपी हैं.

Trending news