Ambedkar Nagar News : स्कूल से घर लौट रही छात्राएं स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार तीन शोहदों ने एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाने से छात्रा सड़क पर गिर गई थी. वहीं, पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा को रौंद दिया था. हादसे में छात्रा की मौत हो गई थी.
Trending Photos
Ambedkar Nagar News : अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले मनचलों का यूपी पुलिस से सामना हो गया. पुलिस ने दो आरोपितों को एनकाउंटर में गोली मार दी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कराने जा रही थी, तभी आरोपित पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों दो छात्राएं स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार तीन शोहदों ने एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाने से छात्रा सड़क पर गिर गई थी. वहीं, पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा को रौंद दिया था. हादसे में छात्रा की मौत हो गई थी. परिजनों ने विशेष समुदाय के तीन आरोपितों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष हंसवर रितेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपितों अरबाज, फैसल और शहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मनचलों को मेडिकल के लिए पुलिस ले जा रही थी, जैसे ही पुलिसकर्मी बसखारी के पास पहुंचे, मनचलों ने पेशाब के बहाने गाड़ी रुकवा ली. इसके बाद एक सिपाही की राइफल लेकर भागने लगे. इसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो मनचलों के पैर में गोली लग गई.
स्कूल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचा, सड़क पर गिरने से दर्दनाक मौत, छेड़छाड़ का वीडियो वायरल