karwa chauth 2023 moonrise Time: आपके शहर में कब निकलेगा करवाचौथ का चांद? देखें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर समेत इन जिलों की टाइमिंग
Advertisement

karwa chauth 2023 moonrise Time: आपके शहर में कब निकलेगा करवाचौथ का चांद? देखें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर समेत इन जिलों की टाइमिंग

Karwa Chauth Moon Rising Time Today, Chand Kab Niklega: करवाचौथ का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं.. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. जानिए आपके शहर में चांद कब दिखाई देगा. 

karwa chauth 2023 moonrise Time: आपके शहर में कब निकलेगा करवाचौथ का चांद? देखें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर समेत इन जिलों की टाइमिंग

Karwa Chauth Moon Rising Time Today: देशभर में आज सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं. यह व्रत पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य प्राप्त करने के लिए रखा जाता है. इसके बाद शाम को चांद निकलने के समय पूजा-अर्चना की जाती है. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. आइए जानते हैं कि आज अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय (Chand Nikalne Ka Time) क्या है. 

करवाचौथ पूजा और व्रत समय ( kawa Chauth Vrat-puja muhurat)

करवाचौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 21 मिनट तक है. वहीं व्रत के समय की बात करें तो यह सुबह 6 बजकर 39 मिनट से रात 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.  

 

दिल्ली-मुंबई 
दिल्ली में चांद रात 08:15 बजे दिखाई देगा. मुंबई में चांद दिखने की टाइमिंग रात  08:59 बजे है. 

कोलकाता-चेन्नई
चेन्नई में रात  08:43 बजे चांद का दीदार कर सकेंगे. कोलकाता में  चांद निकलने का समय शाम 07:46 बजे है.

लखनऊ-देहरादून 
लखनऊ में चांद रात 08:05 बजे नजर आएगा. वहीं देहरादून में चांद दिखने का समय रात 08:06 बजे है. 

गुरुग्राम-फरीदाबाद
गुरुग्राम में चांद रात 8 बजकर 16 मिनट पर नजर आएगा. वहीं फरीदाबाद में चांद निकलने की टाइमिंग रात 08:15 है. 

नोएडा-गाजियाबाद
नोएडा और गाजियाबाद में चांद रात 08:14 बजे दिखाई देगा. 

अहमदाबाद-गांधीनगर
अहमदाबाद में चांद रात 08:50 बजे दिखाई देगा. गांधीनगर में रात चांद  दिखने का समय 08:43 बजे  है. 

शिमला-चंडीगढ़
शिमला में चांद रात 08:07 बजे नजर आएगा. चंडीगढ़ में चांद दिखने का समय रात 08:10 बजे है. 

भोपाल- रायपुर
भोपाल में चांद दिखने की टाइमिंग रात 08:29 बजे है. रायपुर में चांद रात 08:17 बजे दिखाई देगा.

पटना-रांची
पटना में चांद दिखने का समय शाम 07:51 बजे है. रांची में चांद का दीदार शाम 07:56 बजे कर पाएंगे. 

जयपुर-जम्मू
जयपुर में चांद रात 08:26 बजे और जम्मू में चांद रात 08:12 बजे दिखाई देगा.

हैदराबाद-भुवनेश्वर
हैदराबाद में चांद रात 08:31 बजे नजर आएगा. भुवनेश्वर में 08:02 बजे चांद को देख सकेंगे. 

करवाचौथ  (Karwa Chauth 2023 City-wise Moon Rising Time) 



City Moon Rising Time
Bhopal 8:29 PM
Chandigarh 8:10 PM
Faridabad 8:15 PM
Ghaziabad 8:14 PM
Gurgaon 8:16 PM
Jaipur 8:26 PM
Jammu 8:12 PM
Kanpur 8:15 PM
Kolkata 7:46 PM
Lucknow 8:05 PM
New Delhi 8:15 PM
Noida 8:14 PM
Patna 7:51 PM
prayagraj 8:05 PM
Raipur 8:17 PM
Ranchi 7:56 PM
Shimla 8:07 PM
Varanasi 8:00 PM
Mumbai 8:59 PM

Trending news