हरमनप्रीत कौर के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अंपायरिंग पर सवाल उठाने के साथ स्टंप पर मारा था बैट
Advertisement

हरमनप्रीत कौर के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अंपायरिंग पर सवाल उठाने के साथ स्टंप पर मारा था बैट

Harmanpreet Kaur Ban for 2 Matches: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने उनको 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया है.  इस कार्रवाई के बाद हरमनप्रीत कौर अगले दो मैचों में भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगी. 

 

हरमनप्रीत कौर के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, अंपायरिंग पर सवाल उठाने के साथ स्टंप पर मारा था बैट

Harmanpreet Kaur Ban for 2 Matches: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने उनको 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया है. आईसीसी ने उनके खिलाफ यह एक्शन बांग्लादेश के साथ हुई वनडे सीरीज में खराब व्यवहार और अंपायरिंग के स्तर पर सवाल खड़े करने के लिए लिया गया है. इस कार्रवाई के बाद हरमनप्रीत कौर अगले दो मैचों में भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगी. 

दरअसल पूरा वाकया भारत और बांग्लादेश के बीच संपन्न हुई वनडे सीरीज का है, जिसके तीसरे और आखिरी मैच में हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद गुस्से में अपना बैट स्टंप पर मारा था. इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग को लेकर भी सवाल खड़े किये थे. पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों मे रहा था. हरमन के व्यवहार को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं. हालांकि उनके इस व्यवहार के बाद पहले ही माना जा रहा था कि आईसीसी की ओर से इस पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर को इस व्यवहार के लिए मैच की फीस में 50 फीसदी की कटौती की गई थी. उनको 3 डिमेरिट प्वाइंट का नुकसान हुआ है, जिसमें 2 डिमेरिट प्वाइंट ऑन फील्ड और 1 सेरेमनी में अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए हुआ. गौरतलब है कि तीसरे और निर्णायक मैच में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 225 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 225 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया. इसके चलते सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी. 

Trending news