Sambhal Violence Update: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि इस बवाल में हापुड़ के भी कुछ लोग शामिल हुए थे. इसकी जानकारी अज्ञात ने कोतवाली प्रभारी को पत्र के जरिए दी है. जानिए पूरा मामला.
Trending Photos
Sambhal Violence Update: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में हापुड़ कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि संभल हिंसा में हापुड़ के भी कुछ लोग शामिल हुए थे, इसकी जानकारी किसी अज्ञात ने संभल कोतवाली प्रभारी को पत्र के जरिए दी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इन युवाओं की टोली को एक युवक नेतृत्व कर रहा था, जो पहले भी डासना में हुई हिंसा में शामिल रहा था. पत्र में यह भी बताया गया है कि जिस युवक के नेतृत्व में गांव के अन्य युवक गए थे, उस युवक की गांव में काफी प्रशंसा हो रही है.
पुलिस को अज्ञात ने लिखा खत
पुलिस को जो खत लिखा गया है कि 23 नवंबर की रात तीन बजे हापुड़ के गांव दोताई से एक पिकअप में कुछ युवा संभल गए थे. जो 24 नवंबर की शाम को वापस लौटे. धार्मिक स्थलों में भी उसकी चर्चा की जा रही है. शिकायतकर्ता ने जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. कोतवाली प्रभारी की मानें तो यह शिकायती पत्र डाक द्वारा मिला है. जो नाम बताए गए हैं उनकी भूमिका की जांच की जाएगी. अगर किसी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच शुरू कर दी है.
क्यों हुआ था संभल में दंगा?
दरअसल, 24 नवंबर को जामा मस्जिद के नाम पर संभल में भयावह दंगा हुआ था. पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगा. पुलिस ने मेड इन पाकिस्तान कारतूस बरामद करने का दावा किया और अब एक खत सामने आया है, जो संभल पुलिस को भेजा गया है. 13 दिसंबर को संभल की सदर कोतवाली को डाक के जरिए ये खत भेजा गया है. जिसमें बताया गया है कि संभल हिंसा में हापुड़ से आए लोग शामिल थे. चिट्ठी भेजने वाले ने ये भी अपील की है कि अगर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए तो इन उपद्रवियों का सच सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Accident: कन्नौज में खड़ी बस में घुसा बेकाबू ट्रक, दो की मौत, संभल में 3 बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा