राम मंदिर भूमि पूजन: RSS प्रमुख मोहन भागवत को याद आए लालकृष्ण आडवाणी और उनकी राम रथ यात्रा
Advertisement

राम मंदिर भूमि पूजन: RSS प्रमुख मोहन भागवत को याद आए लालकृष्ण आडवाणी और उनकी राम रथ यात्रा

मोहन भागवत ने कहा, ''आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था. तब के संघ प्रमुख देवव्रत जी ने कहा था कि 20-30 साल तक लगके काम करना होगा, तब राम मंदिर का सपना पूरा होगा. हमने काम किया, आज 30वें साल की शुरुआत में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.''

आरएसएस चीफ मोहन भागवत.

अयोध्या: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. मुख्य कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास राम जन्मभूमि परिसर में बने मंच पर पहुंचे. बारी-बारी से सबने अपने विचार रखे.

महंत नृत्य गोपालदास बोले- ''देश में मोदी, प्रदेश में योगी, अब नहीं तो कब बनता राम मंदिर''

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे लाल कृष्ण आडवाणी को याद करते हुए कहा, ''रथ यात्रा का नेतृत्व करने वाले आडवाणी जी आज अपने घर में बैठकर इस कार्यक्रम को देख रहे होंगे. वह आ नहीं सकते थे, परिस्थिति ही ऐसी है.'' मोहन भागवत ने कहा, ''आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था. तब के संघ प्रमुख देवव्रत जी ने कहा था कि 20-30 साल तक लगके काम करना होगा, तब राम मंदिर का सपना पूरा होगा. हमने काम किया, आज 30वें साल की शुरुआत में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.''

अयोध्या 10 सबसे रोचक तस्वीरेंः मोदी ने रामलला के दर पर किया साष्टांग प्रणाम

मोहन भागवत ने कहा, ''आज हमें तीस साल की मेहनत का फल मिला है. मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया. आज हमारा संकल्प पूरा हो गया है. अब अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनेगा. जिनका जो काम है वे करेंगे, अब हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना सवांरना है. हिंदू धर्म सबकी उन्नती करने वाला और सबको समान मानने वाला धर्म है. जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए.''

WATCH LIVE TV

Trending news