Surya rashi Parivartan: 15 दिसंबर के बाद इतने दिनों तक नहीं करने हैं आपको ये काम, झेलना पड़ सकता है ग्रहों का गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2556404

Surya rashi Parivartan: 15 दिसंबर के बाद इतने दिनों तक नहीं करने हैं आपको ये काम, झेलना पड़ सकता है ग्रहों का गुस्सा

Dhanu Sankranti 2024:  इस बार सूर्य देव धनु राशि में रविवार 15 दिसंबर 2024 को 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. जो सूर्य देव के मकर राशि प्रवेश करने के बाद यानी मकर संक्रांति को समाप्त होता है. धनु संक्रांति के दिनों में कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. 

 dhanu sankrati 2024

Surya Gochar 2024: संक्रांति तिथि सनातन धर्म की खास तिथि मानी जाती है. संक्रांति तिथि पर सूर्य ग्रह अपनी राशि बदलते हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन ज्योतिष की दृष्टि से एक अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि इन्हें ऊर्जा और आत्मा का स्त्रोत माना जाता है. 15 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे जिसे धनु संक्रांति के रूप में मनाया जाएगा. सूर्य के धनु राशि में जाने से इसी दिन से खरमास भी शुरू हो जाएंगे. खरमास के दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर एक महीने के लिए ब्रेक लग जाएगा. आइए जानते इन दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

सूर्य की चाल होती है धीमी
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही सूर्य देव की चाल धीमी हो जाती है और खरमास लग जाता है. क्योंकि सूर्य की धीमी चाल के कारण कई तरह की अशुभता की संभावनाएं बढ़ जाती है, ऐसे में एक महीने के लिए सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.

धनु संक्रांति के दिनों में ना करें ये काम
1- घर में साफ सफाई रखें, किसी तरह का कूड़ा घर में इकट्ठा, खासकर पूर्व दिशा में नहीं होने दें. ऐसा करने से दरिद्रता का वास आपके घर में हो सकता है.
2- धनु संक्रांति के दिनों में सूर्योदय होते ही जल अर्पित करें. दोपहर या शाम को जल अर्पित नहीं करें. वरना आपके साथ हानि हो सकती है.
3-धनु संक्रांति के दौरान किसी भी तरह का शुभ या मांगलिक कार्य करने से बचें. ये समय शुभ नहीं है. आपके कुछ काम बिगड़ सकते हैं.
4-धनु संक्रांति के एक महीने में लाल रंग के कपड़े नहीं पहनें. क्योंकि लाल रंग के वस्त्र पहनने से सूर्य ग्रह कमजोर होता है. इसलिए इस दौरान लाल रंग के कपड़े पहनने से सूर्य के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.

धनु संक्रांति के दिनों में क्या करें
खरमास के दौरान भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए. रोजाना सुबह उठकर सूर्य स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दे और मंत्र जाप करें.  दान पुण्य अवश्य करें. ऐसा करने से घर में बरकत आती है और सुख-समृद्धि रहती है. इन दिनों पितरों की पूजा जरुर करें व उनके निमित्त पीपल के पेड़ में तिल मिश्रित जल चढ़ाएं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.

Surya Gochar: 15 दिन बाद इन छह राशियों की बल्ले-बल्ले, सूर्य के धनु राशि में गोचर से चमकेगी किस्मत

Trending news