Margashirsha Purnima 2024: 15 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है. ये मार्गशीर्ष महीने का आखिरी दिन होगा. ऐसे में अगर आप पुण्य कमाना चाहते हैं तो इस दिन ये कुछ खास उपाय करें.
Trending Photos
Margashirsha Purnima 2024: सनातन धर्म में मार्गशीर्ष पूर्णिमा का खास महत्व है. ये मार्गशीर्ष महीने का आखिरी दिन होगा. इस तिथि पर चंद्र देव, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करने का विधान है. कहा जाता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन में खुशियां आती हैं. साथ ही सभी कार्यों में सफलता मिलती है. पंचांग के मुताबिक, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर को दोपहर 04 बजकर 58 मिनट पर होगी. इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 15 दिसंबर को दोपहर को 02 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को मनाई जाएगी.
क्या है मान्यता?
इस दिन गंगा स्नान और दान करने का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर विशेष चीजों का दान करने और कुछ खास उपाय करने से सदैव अन्न और धन के भंडार भरे रहते हैं. अगर आप भी जीवन में धन लाभ का योग चाहते हैं, तो मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन राशि अनुसार दान करें. इससे जातक को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं सुख-समृद्धि के लिए किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में.
करें ये उपाय
सुबह स्नान करने के बाद सबसे पहले पीपल के पेड़ पर दूध में जल और गुलाब की पंखुड़ी डालकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें. उसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर घी का एक दीपक जलाकर रखें. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन मां लक्ष्मी का ध्यान करें. फिर श्रीसूक्त का पाठ करें. मान्यता है इस उपाय को करने से जीवन में सुख, सौभाग्य और सफलता मिलती है.
श्रीहरि की विशेष पूजा
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करें. श्रीहरि को केसर मिश्रित जल से स्नान कराएं, श्रीकृष्ण पर पीले फूल चढ़ाएं. कहते हैं इससे 32 गुना फल प्राप्त होता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन दूध, दही, घी, शक्कर और चावल का दान करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और साथ ही आपको चंद्र की दशा में भी लाभ होता है.
घी का दीपक जलाएं
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में शाम के वक्त घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाकर रखें. कहते हैं इससे धन लक्ष्मी आकर्षित होती हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन स्नान आदि के बाद सत्यनारायण भगवान को चन्दन का तिलक लगाएं. साथ ही देवी लक्ष्मी को लाल चुनरी चढ़ाएं.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक/लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें: Budhwar ke Upay: 2025 में सुख समृद्धि की होगी बरसात, नए साल से शुरू करें बुधवार के ये अचूक उपाय