प्रयागराज में हरित महाकुंभ का भी आयोजन, सीएम योगी के संरक्षण में एक हजार से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591719

प्रयागराज में हरित महाकुंभ का भी आयोजन, सीएम योगी के संरक्षण में एक हजार से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

Prayagraj News: प्रयागराज में 31 जनवरी को हरित महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश भर के 1000 से ज्यादा पर्यावरण और जल संरक्षण कार्यकर्ता हिस्सा लेंगें. 

Prayagraj News

Prayagraj News:  प्रयागराज महाकुंभ नगर में संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित कर रहा है. 31 जनवरी को प्रयागराज में हरित महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश भर में 1000 से ज्यादा पर्यावरण और जल संरक्षण कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.शिक्षा संस्कृति उत्थान के 2081 के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत यह कार्यक्रम प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महाकुंभ के मुख्य संरक्षक हैं. 

राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों की राय 
हरित महाकुंभ के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण, जल समेत स्वच्छता से संबंधित मसलों पर राष्ट्रीय स्तर की चर्चा होगी. चुनौतियों पर विशेषज्ञ अपनी राय और अनुभव का साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त महाकुंभ में आ रहे लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इस संबंध में चलाए जा रहे अभियान को लेकर भी चर्चा होगी.

पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता राम बाबू तिवारी ने बताया
प्रयागराज में हरित महाकुंभ को लेकर तैयारी चल रही है. इसमें देश भर के पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे श्रद्धालुओं को किस तरह पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के अभियान से जोड़ा जाए, इस पर भी चर्चा और विमर्श किया जा रहा है. 

Trending news