Maha Kumbh 2025: महाकुंभ कार से जा रहे तो गाड़ी कहां पार्क करेंगे? ये रहे 7 प्रमुख पार्किंग स्थल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593044

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ कार से जा रहे तो गाड़ी कहां पार्क करेंगे? ये रहे 7 प्रमुख पार्किंग स्थल

Mahakumbh 2025 Parking Area: जौनपुर मार्ग से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के कार पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. इस मार्ग में 7 प्रमुख पार्किंग स्थल हैं. एक नजर डालिए. 

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ कार से जा रहे तो गाड़ी कहां पार्क करेंगे? ये रहे 7 प्रमुख पार्किंग स्थल

Mahakumbh 2025 Parking Area Jaunpur Route: महाकुंभ 2025 की विशालता ना सिर्फ प्रयागराज या उत्तर प्रदेश तक सीमित है, बल्कि यह पूरे विश्व की आस्था का संगम बनकर उभरा है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए 7 प्रमुख मार्गों का रूट मैप तैयार किया है. जौनपुर मार्ग से महाकुंभ पहुचने के लिए पहला मार्ग जौनपुर मार्ग है, जो श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक सुगमता से पहुंचाने में मदद करेगा. इस मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सहसों से गारापुर होते हुए मेला क्षेत्र तक विकसित सात पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा. इसके साथ ही छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा वन-वे ट्राफिक व्यवस्था लागू की गई है. जौनपुर मार्ग में जो 7 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं वे मेला क्षेत्र से 500 मीटर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. 

जौनपुर मार्ग में ये हैं 7 प्रमुख पार्किंग स्थल

1. चीनी मिल खाली मैदान पार्किंग- मेला क्षेत्र से इस पार्किंग स्थल की दूरी 0.5 किलोमीटर है.

2. पूरे सूरदास पार्किंग (गारापुर रोड)- यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से 0.5 किलोमीटर की दूरी पर है.

3.बरदा सोनौटी रहिमापुर मार्ग, उत्तरी- यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

4. बरदा सोनौटी रहिमापुर मार्ग, दक्षिणी- यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

5. समयामाई मंदिर कछार पार्किंग (गारापुर रोड)- यह पार्किंग स्थल भी मेला क्षेत्र से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

6. लेखराजपुर पार्किंग- यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

7. रोडवेज वर्कशॉप पार्किंग (झूसी)- यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

वहीं, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऐसा मार्ग तैयार किया गया है जिससे किसी भी प्रकार का डबल मूवमेंट या क्रॉस मूवमेंट ना हो. ये योजना ना केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि ट्राफिक जाम को भी रोकेगी.

Trending news