सफर करने के लिए लाखों की संख्या में लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन में बैठकर यात्रा करने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर आपकी भी निगाहें चली जाती होंगी.
जीके के चर्चित सवालों में से एक है कि पहली ट्रेन कब चलाई गई थी. 16 अप्रैल,1853 को पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी. इसके बाद इसका भारतभर में विस्तार होता गया.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर भारत का रेलवे स्टेशन कौन सा है. अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आइए आपको बताते हैं.
उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन है. देश में भी यह चौथा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है.
अंग्रेजों ने पुराने कानपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण 165 साल पहले कराया था. साल 1859 में पुराने रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.
कानपुर के पुराने रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन इलाहाबाद जिसे आज प्रयागराज कहा जाता है. वहां के चलकर कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. यह तारीख 3 मार्च 1859 थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ट्रेन मालगाड़ी थी. जिसकी रफ्तार महज 10 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. इस ट्रेन को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
कानपुर में रेलवे स्टेशन बनने के बाद 1860 में यहां से मुंबई के लिए ट्रेन चलाई गई. जबकि 1875 में लखनऊ और 1886 में झांसी के लिए पहली ट्रेन चली थीं.
साल 1932 में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बंद हो जाने के बाद पुराने कानपुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था. आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन की गिनती देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में होती है.