Rambhadracharya Maharaj: प्रयागराज महाकुंभ की जमीन को वक्फ बोर्ड का बताए जाने पर बवाल मच गया है और अब इस पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी बात रखी है.
Trending Photos
प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर है और देश के कोने-कोने से साधु संत महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इसी महाकुंभ में प्रयागराज संगम की रेती पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में 251 हवन कुंड बनाए गए है. जहां पर राष्ट्र चिंतन के साथ पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने के लिए विशेष अनुष्ठान होगा. 13 जनवरी से 13 फरवरी तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में विशेष अनुष्ठान चलेगा.
1 करोड़ 51 लाख आहुति
ज़ी न्यूज़ एक्सक्लूसिव बातचीत में रामभद्राचार्य महाराज POK को लेकर अपनी बात रखी. POK को वापस लेने के मामले में दो टूक कहा कि 2029 तक POK को हर हालत में वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने के लिए कहा कि इसके लिए महाकुंभ में वो 1 करोड़ 51 लाख आहुति हनुमान जी को देंगे. इस दौरान हजारों संत रहेंगे. उन्होंने कहा कि POK नेहरू की भूल है.
जगतगुरु रामभद्राचार्य का बयान
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की 54 बीघे जमीन को वक्फ बोर्ड का बताए जाने के बाद बवाल ही मच गया. इस मामले में सिविल लाइंस थाने में हाईकोर्ट के वकीलों की ओर से तहरीर दे दी गई जिसमें सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, जब से यह बात उठी है तबसे साधु संत समाज में भी रोष का माहौल है. कुंभ के तय भाग की जमान को वक्फ बोर्ड का बताए जाने के खिलाफ लगातार बयान दिए जा रहे हैं. अब इस मामले पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी बात रखी है और ज़ी न्यूज़ से इस संबंध में बातचीत भी की है.
'ये एक शरारत, कार्रवाई होनी चाहिए'
महाकुंभ की जमीन को वक़्फ़ की बताने पर रामभद्राचार्य महाराज कहा कि ये शरारत है, ये वक़्फ़ की जमीन हो ही नहीं सकती है. इनका धर्म कहा से आया. कुंभ की जमीन को वक़्फ़ की जमीन बताने से संतों की आत्मा आहत हुई है. उन्होंने सीधे साफ लफ्जों में कहा कि वक़्फ़ की दावेदारी करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हिन्दुओं का बाल भी बांका नहीं हो सकेगा. उन्होंने ये भी कहा कि हिन्दू अब जागृत हो जाएं. हिन्दुओं पर अत्याचार अब नहीं बर्दाश्त किया जाएगा.
मौलाना का दावा
ध्यान दें कि हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक विवादित बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि जिस भूमि पर महाकुंभ 2025 की तैयारी हो रहा है वह वक्फ की है. फिर क्या था एक के बाद एक बयान सामने आने लगे. अब रामभद्राचार्य महाराज ने भी इस बारे में सीधी और सपाट बात की है.