वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर, 40 साल से बंद बड़े मंदिर से निकले महादेव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592944

वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर, 40 साल से बंद बड़े मंदिर से निकले महादेव

Mandir Found in Varanasi: वाराणसी में मुस्लिम आबादी में एक मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया है. यह मंदिर कई दशकों से बंद पड़ा हुआ था. उत्तर प्रदेश में इस समय मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिल रहे हैं. ये सभी मंदिर उन इलाकों के हैं, जहां पहले कभी हिंदू परिवार रहते थे.

 

 Varanasi News

Varanasi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में 40 साल से बंद पड़े एक प्राचीन शिव मंदिर को प्रशासन ने खोल दिया है. मंदिर के अंदर साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. स्थानीय हिंदू संगठनों और निवासियों की मांग पर प्रशासन ने यह कदम उठाया.

250 साल पुराना है मंदिर
हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल के अनुसार, यह शिव मंदिर करीब 250 साल पुराना है. संगठन का दावा है कि पिछले 40 साल से मंदिर पर ताला लगा हुआ था, जबकि उससे पहले यहां नियमित रूप से पूजा होती थी. मंदिर की ऊंचाई करीब 40 फीट है, और इसके अंदर काफी मात्रा में मिट्टी भरी हुई है. 

मंदिर खुलवाने की मांग पर कार्रवाई
बीते दिनों हिंदू संगठनों ने मंदिर को खुलवाने की मांग तेज कर दी थी. इस संबंध में सनातन रक्षक दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पुराने दस्तावेजों की जांच के बाद मंदिर के कपाट खोलने का निर्णय लिया. बुधवार को प्रशासन की उपस्थिति में मंदिर का ताला खोला गया और अंदर सफाई कराई गई. 

मुरादाबाद में गौरी शंकर मंदिर जीर्णोद्धार का काम तेज 
मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित गौरी शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम जोरों पर है. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार यादव ने मंदिर के कार्यों का निरीक्षण किया. उनके साथ निगम के चीफ इंजीनियर और एई भी मौजूद रहे. मंदिर में रंगाई, गेट और मरम्मत का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. अतुल कुमार यादव ने कहा कि हनुमान जी और शिव परिवार की मूर्तियों को उनके पुराने स्वरूप में लाया जाएगा. जीर्णोद्धार का जिम्मा जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने उठाया है. 

इसे भी पढे़ं: संभल, वाराणसी के बाद यूपी के इस शहर की मुस्लिम बस्ती में मिला 50 साल पुराना मंदिर, टूटी मूर्तियां के साथ मिला कूड़े का अंबार

कांग्रेस के 4 बार अध्यक्ष रहे मालवीय, बापू ने क्यों दी महामना की उपाधि, BHU के लिए सौ साल पहले जुटाए थे करोड़ों

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

Trending news