UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दर्दनाक हादसे हुए है. महाकुंभ से लौट रहे सैनिक परिवार के साथ हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. और कई लोग घायल है एटा और शाहजहांपुर में भी सड़क हादसे में पति पत्नी समेत 1 की मौत हो गई.
Trending Photos
UP Road Accident: झारखंड धनबाद के खरनागरहा निवासी सैनिक शिवसिंह एक शादी समारोह से अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे रास्ते में प्रयागराज वाराणसी हाइवे पर मिर्जामुराद की कुटिया के सामने एक डंपर सड़क किनारे खड़ा था जिसमें उनकी कार बेकाबू होकर घुस गई. कार में आगे की सीट पर सवार सैनिक शिवसिंह और उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में कार में पीछे की सीट पर बैठी 3 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई है. वहां पर मौजूद लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
शिवसिंह व भाई समेत बेटी ने भी तोड़ा दम
शिव सिंह और भाई समेत उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया. ट्रामा सेंटर में जांच की दौरान दोनों पुरुषों समेत युवकी को म्रत घोषित कर दिया घटना में घायल हुई दो महिलाओं को भर्ती कर दिया गया है दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल दोनों घायल को ट्रामा सेंटर के आईसीयू में रखा गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
एटा में भी सड़क हादसा
एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव सेथरी के पास के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें आयशर ट्रक और कैंटर की आपस में भीषण टक्कर हो गई. कैंटर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल कैंटर कानपुर से मेरठ जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कैंटर से मृत शव को बाहर निकाला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शाहजहांपुर में भी सड़क हादसा
शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर एक वाइक शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी. तभी इस मौके पर तेज रफ्तार कार ने वाइक को टक्कर मार दी. वाइक पर एक पुरुष और महिला सवार थे. कार चालक पुरुष व महिला को कुचलते हुए तेज रफ्तार के साथ फरार हो गए. इस घटना में वाइक पर सवार लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया. और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
और भी पढ़े: UP Accident News: गाजीपुर में सौ की रफ्तार में सीधे टकराईं दो बाइकें, तीन ने मौके पर दम तोड़ा, गाजियाबाद से लौट रहे सिपाही की मौत