UPSC NDA, NA 2025 Notification: 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में अफसर बनने का रास्ता जल्द खुलने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग एनडीए और एनए परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है.
Trending Photos
UPSC NDA, NA 2025 Notification: सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए और नौसेना एकडेमी यानी एनए परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.
यूपीएससी एनडीए और एनए 2025 के नोटिफिकेशन कब?
यूपीएससी ने 12वीं पास हुए अभ्यर्थियों के लिए एनडीए और एनए में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दो से तीन दिन में जारी कर सकता है. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यूपीएससी एनडीए और एनए 2025 के लिए नोटिफिकेशन की संभावित डेट 11 दिसंबर 2024 बताई जा रही है. 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. 13 अप्रैल 2025 को संभावित परीक्षा हो सकती है. बता दें कि यूपीएससी ने अभी तक आधिकारिक रूप से तारीखों की घोषणा नहीं की है.
सेना में ऐसे बन सकते हैं ऑफिसर
सेना में अफसर बनने के लिए यूपीएससी हर साल एनडीए और एनए के लिए दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होती है. इसके बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) के जरिए इंटरव्यू आयोजित किया जाता है. लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस इंटरव्यू में इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट किया जाएगा.
यूपीएससी एनडीए और एनए 2025 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करना होगा. ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ के विकल्प पर जाएं. फिर नए यूजर के लिए पंजीकरण करना होगा. इसके बाद लॉगिन करें और परीक्षा का चयन करें. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और शुल्क जमा करें.
यह भी पढ़ें : एलटी ग्रेड और प्रवक्ता की भर्ती को लेकर नए साल से पहले गुड न्यूज, यूपी सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका