UP School Teacher: यूपी के सरकारी इंटर कॉलेजों में लेक्चरर और एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होगी, 8900 पदों का खुलेगा पिटारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2547747

UP School Teacher: यूपी के सरकारी इंटर कॉलेजों में लेक्चरर और एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होगी, 8900 पदों का खुलेगा पिटारा

UP School Teachers Job: यूपी में सरकारी टीचर बनने का रास्‍ता साफ हो गया है. इसी महीने तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. अभ्‍यर्थियों को तैयारी में जुट जाना चाहिए. 

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

UP School Teachers Naukari: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. यूपी में राजकीय इंटर कॉलेज यानी जीआईसी में एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने जा रही है. माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसकी सूचना जारी कर दिया है. ऐसे में अभ्‍यर्थियों को भर्ती को लेकर तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. 

एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के पद भरे जाएंगे 
दरअसल, प्रदेश में 2200 से अधिक राजकीय माध्‍यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का पेंच फंसा है. इन राजकीय स्‍कूलों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्‍नातक और सहायक अध्‍यापक) के 7258 पदों पर भर्ती पिछले 6 सालों से अटकी है. वहीं, प्रवक्‍ता के 1647 पदों पर पिछले चार साल से भर्ती न‍हीं हो सकी है. कुल 8905 पदों पर भर्ती लंबे समय से अधर में अटकी पड़ी है. अभ्‍यर्थी लंबे समय से इन पदों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे. शुक्रवार को माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दिया है. 

6 साल से अटकी है भर्ती प्रक्रिया 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के मुताबिक, सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इसी माह एनआईसी के जरिए की जाएगी. अभ्यर्थियों से पांच विकल्प लेकर उनकी नियुक्ति व पदस्थापन किया जाएगा. विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा. बता दें कि साल 2018 और 2020 से चल रही इस भर्ती में खाली पदों पर अवशेष सूची के अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों लोक सेवा आयोग ने शासन को इसके लिए सूची भेजी थी. 

किस वर्ग के लिए कितने पद?
जानकारी के मुताबिक, एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग के 4785 पद और एलटी ग्रेट महिला वर्ग के लिए 2473 पद खाली हैं. वहीं, प्रवक्‍ता पुरुष वर्ग के लिए 817 पद और प्रवक्‍ता महिला वर्ग के लिए 830 पद खाली पड़े हैं, जिसका ब्‍योरा माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने आयोग को भेज दिया है.  

 

यह भी पढ़ें : यूपी के माध्यमिक स्कूलों में बंपर भर्ती, एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के करीब 9 हजार पदों को भरने की तैयारी

यह भी पढ़ें : UPSSSC Jobs: यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब-कहां और कैसे करें आवेदन

Trending news