UP Teacher Recruitment: यूपी में 27 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी, प्राइमरी स्कूल टीचरों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रास्ता साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2548966

UP Teacher Recruitment: यूपी में 27 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी, प्राइमरी स्कूल टीचरों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रास्ता साफ

UP Teacher Recruitment: 6 साल पहले आई शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई 6 दिसंबर को हुई. जिसमें हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. जानिए पूरा मामला.

UP Teacher Bharti

Uttar Pradesh 68500 Teacher Recruitment: 6 साल पहले आई शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. अब परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षक भर्ती में रिक्त 27,713 पदों पर मेरिट गिराकर चयन नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों को याचिका को खारिज कर दी है.  6 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. जिससे साफ हो गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही 27,713 खाली पदों को नया विज्ञापन जारी करके भरा जाएगा.

आपको बता दें, सरकार ने 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम अर्हता अंक सामान्य और आरक्षित वर्ग के लिए क्रमश: 45 और 40 प्रतिशत तय किए थे. इस कटऑफ के आधार पर 41, 556 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया था.

हाईकोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
दरअसल, अगस्त के अंत में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अपने आदेश में खाली पदों को भरने के लिए दो महीने के अंदर परीक्षा कराने के आदेश दिए थे. इसी आदेश के खिलाफ अभ्यर्थियों ने 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस प्रदीप कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने इसे खारिज कर दी. 

नवगठित चयन आयोग बेखबर
जानकारी के मुताबिक, परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधिकृत किया गया. हालांकि, आयोग को अभी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खाली पदों की कोई जानकारी नहीं मिली है. हाईकोर्ट के अगस्त के आदेश के तीन महीने बाद भी 68,500 भर्ती के 27,713 खाली पदों के संबंध में औपचारिक रूप से नहीं बताया गया है.

राज्यकर विभाग के भरे जाएंगे पद
उधर, सीएम योगी के निर्देश पर सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए विभागवार प्रस्ताव आयोग को भेजे जा रहे हैं. राज्यकर विभाग में समूह 'ग' और 'घ' के करीब 7513 खाली पदों पर भर्ती प्रस्ताव जल्द ही आयोग को भेजने की तैयारी है. जो पद खाली हैं, उनमें वैयक्तिक सहायक ग्रेड-दो 433, आशुलिपिक 179, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए 173, संग्रह अमीन 239, चालक 201, संग्रह सेवक 461. सफाई कर्मी 133, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी 67, वाणिज्य कर निरीक्षक 278, लेखा परीक्षक 23, लेखाकार 69, सहायक लेखाकार 25, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के 15 पदों के साथ अन्य रिक्तियां भी हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के माध्यमिक स्कूलों में बंपर भर्ती, एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के करीब 9 हजार पदों को भरने की तैयारी

 

Trending news