UP Homeguard Bharti: लिखित परीक्षा से लेकर दौड़ तक, होमगार्ड भर्ती में ये बदलाव करने की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551835

UP Homeguard Bharti: लिखित परीक्षा से लेकर दौड़ तक, होमगार्ड भर्ती में ये बदलाव करने की तैयारी

UP Homeguard Recruitment news: होमगार्ड विभाग नियमावली को अंतिम रूप दे रहा है. होमगार्ड भर्ती के नियमों में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं. सिपाही भर्ती की तर्ज पर होमगार्ड की लिखित परीक्षा कराने का प्रावधान भी किया जा सकता है.

UP Homeguard Bharti

UP Homeguard Bharti: यूपी में जल्द होमगार्ड के 44 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी है. ताजा अपडेट के मुताबिक होमगार्ड विभाग नियमावली को अंतिम रूप दे रहा है. होमगार्ड भर्ती के नियमों में कई अहम बदलाव किए जाएंगे. सिपाही भर्ती की तर्ज पर होमगार्ड की लिखित परीक्षा कराने का प्रावधान भी किया जा सकता है.  इसके अलावा दौड़ को दो किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर करने की तैयारी है. चयनित होमगार्ड जवानों को आपदा मित्रों के तौर पर तैयार किया जाएगा.

होमगार्ड भर्ती में हो सकते हैं ये बदलाव
अभी तक होमगार्ड के लिए परीक्षा नहीं होती थी. अब होमगार्ड भर्ती को सिपाही भर्ती की तर्ज पर कराने की तैयारी है. उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर फिजिकल टेस्ट होगा. दौड़ को 2 किलोमीटर से बढ़कर ढाई किलोमीटर किया जा सकता है. इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा. हालांकि अभी तक भर्ती में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

अभी है ये प्रक्रिया?
होमगार्ड भर्ती की नियमावली देखें तो दसवीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे ज्यादा योग्यता होने पर दो से पांच अंक तक ज्यादा दिए जाते हैं. आयु सीमा की बात करें तो 2015 की नियमावली के मुताबिक आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई. अभी तक लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होता था. उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर नंबर दिए जाते थे. लेकिन नई नियमावली में इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

अलग बोर्ड का हो सकता है गठन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर तैयारी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो नियमावली तैयार करने के बाद एक अलग बोर्ड का गठन भी किया जा सकता है. इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जा सकता है. होमगार्ड विभाग में भर्ती हुए लंबा समय बीत चुका है. सूत्रों का कहना है कि नए साल में मार्च से होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है.

यह भी पढ़ें - कानपुर में रोजगार मेला, 10वीं से ग्रेजुएट-MBA युवाओं को मौका, बड़ी कंपनियां भी आएंगी

यह भी पढ़ें - यूपी में लेखपाल भर्ती को लेकर गुड न्‍यूज, 9 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

Trending news