UP Homeguard Bharti 2024 News: होमगार्ड विभाग में खाली करीब 44 हजार पदों पर भर्ती को लेकर तैयारियों शुरू हो गई हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तर्ज पर होमगार्ड विभाग अपना भर्ती बोर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है.
Trending Photos
UP Homeguard Bharti 2024: यूपी सिपाही भर्ती के बाद प्रदेश के युवाओं को नए साल में एक और भर्ती की सौगात मिल सकती है. होमगार्ड विभाग में खाली करीब 44 हजार पदों पर भर्ती को लेकर तैयारियों शुरू हो गई हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तर्ज पर होमगार्ड विभाग अपना भर्ती बोर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. भर्ती के लिए नई नियमावली बनाई जाएगी. भर्ती बोर्ड का मुख्यालय लखनऊ में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक फरवरी में बजट सत्र से पहले इसका गठन किया जा सकता है.
नई नियमावली में हो सकते हैं ये बदलाव
- दौड़ की टाइमिंग फिर से हो सकती है तय
- लिखित परीक्षा नहीं होती है, इसमें बदलाव हो सकता है.
- अभी जिलास्तर पर होती है भर्ती, इसे सेंट्रलाइज किया जा सकता है
- पुलिस भर्ती बोर्ड की तरह होमगार्ड विभाग बना सकता है खुद का बोर्ड
कब हो सकती है भर्ती?
होमगार्ड विभाग में भर्ती हुए लंबा समय बीत चुका है. सूत्रों का कहना है कि नए साल में मार्च से होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है. पदों की संख्या ज्यादा होने के चलते इसे दो चरणों में पूरा कराया जा सकता है. एक चरण की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है. होमगार्ड भर्ती के लिए नियमों में संशोधन की तैयारी है. दौड की टाइमिंग को फिर से तय किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
अब तक क्या प्रक्रिया
होमगार्ड भर्ती की अभी तक की नियमावली को देखें तो दसवीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इससे ज्यादा योग्यता होने पर दो से पांच अंक तक ज्यादा दिए जाते हैं. आयु सीमा की बात करें तो 2015 की नियमावली के मुताबिक आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई. अभी तक लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होता था. उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर नंबर दिए जाते थे. लेकिन नई नियमावली में इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.
14 साल पहले हुई भर्ती
बसपा सरकार में आखिरी बार 2011 में होमगार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. तब परीक्षा जिलास्तर पर कराई गई थी. यानी होमगार्ड में भर्ती हुए करीब 14 साल का लंबा समय बीत चुका है. 2018 में इसे बीजेपी सरकार में कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया था. नई नियमावली में संशोधन कर जिला स्तर पर भर्ती कराए जाने की बजाय इसे सेंट्रलाइज किया जा सकता है. होमगार्ड में नई भर्ती के बाद अतिरिक्त मांग को पूरा किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें - UPSSSC Jobs: यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब-कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें - यूपी के माध्यमिक स्कूलों में बंपर भर्ती, एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के करीब 9 हजार पदों को भरने की तैयारी