Mukhtar Ansari: मौत के बाद मुख्तार अंसारी का मोबाइल नंबर क्यों ट्रेंड में, गूगल पर खंगाल रहे लोग
Advertisement

Mukhtar Ansari: मौत के बाद मुख्तार अंसारी का मोबाइल नंबर क्यों ट्रेंड में, गूगल पर खंगाल रहे लोग

Mukhtar Ansari Mobile Number: बांदा जेल बंद मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हर कोई गूगल पर उनके बारे में सर्च कर रहा है. किसी को उनकी संपत्ति के बारे में जानना है तो किसी को उनकी पत्नी की संपत्ति के बारे में जानना है. हैरानी तो तब हुई जब लोग गूगल पर मुख्तार अंसारी का मोबाइल नंबर सर्च करने लगे. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें....

 

Mukhtar Ansari Mobile Number

Mafia Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा से पांच बार के विधायक रहे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज लाया गया था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गूगल पर लोग उनके बारे में अलग- अलग प्रकार की जानकारी सर्च कर रहे हैं. गूगल ट्रेंड पर सबसे ज्यादा लोग मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई इसके बारे में जानना चाहते हैं. कुछ लोगों ने उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहा तो किसी ने उनकी पत्नी की संपत्ति के बारे में.ट्विटर और फेसबुक पर भी सुबह से मुख्तार अंसारी की मौत ट्रेंड करती रही. आगे जानें क्या होता है गूगल ट्रेंड?...

ये खबर भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: अतीक की तरह मुख्तार की फरार बीवी भी डॉन, 75 हजार का इनाम, बेटा भी जेल में

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद तो गूगल पर उनके बारे में सर्च करने की बाढ़ आ गई. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया में से एक था. अतीक- अशरफ अहमद की मौत के बाद से ही मुख्तार अंसारी को लेकर खबरे आने लगी थी. पिछले हफ्ते ही मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में चिट्टी लिखकर बताया था कि जेल में उनके खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद से अंसारी की मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. गुरुवार को मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आते ही हर कोई उसके बारे में जानना चाहता है. हैरानी तो तब हुई जब गूगल पर लोग मुख्तार अंसारी का मोबाइल नंबर सर्च करने लगे. 

ये खबर भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद..., मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे का वीडियो वायरल

आपने कभी ना कभी गाहे-बगाहे गूगल ट्रेंड का नाम तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि यह होता क्या है? यह क्या काम करता है? यह कैसे काम करता है?. आज के डिजिटल युग में इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब नहीं मालूम तो निराश होने की बात नहीं है. डिजिटल मीडिया में काम करने वाले जब कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसके पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करते हैं. कीवर्ड रिसर्च कर के वैसे keyword ढूंढते हैं जो लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाते हैं. इसके बाद लोगों को वैसी ही जानकारी देने की कोशिश करते हैं जैसा कि वो चाहते हैं. यह एक ऐसा टूल है जो समय के साथ होने वाले हर बदलाव का रिकॉर्ड दर्ज करता है और उसे ग्राफ के रूप में दिखाता है. इसके अलावा ये टूल हमें ये भी बताता है की कौन से कीवर्ड को कितनी बार व कितने लोगों ने और कौन कौन से लोकेशन से सर्च किया है.

Trending news