Bijnor News: धूं-धूं कर जलने लगे बिजली केबल, इलाके में मची अफरातफरी, विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2307091

Bijnor News: धूं-धूं कर जलने लगे बिजली केबल, इलाके में मची अफरातफरी, विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

बिजनौर के चांदपुर इलाके के गांव गोयली मे देर रात बिजली के केबिल मे भयंकर आग लग गयी और घंटो तक धूं-धूं कर केबिल जल गए जिसके चलते गांव मे अफरा तफरी मच गयी.

Bijnor News: धूं-धूं कर जलने लगे बिजली केबल, इलाके में मची अफरातफरी, विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

राजवीर चौधरी /बिजनौर: बिजनौर के चांदपुर इलाके के गांव गोयला में देर रात बिजली के केबल में भयंकर आग लग गयी. जिसके बाद घंटों तक धूं-धूं कर केबल जल गया.  जिसके चलते गांव में अफरा तफरी मच गयी. आसपास के लोग अपने अपने घर से बाहर निकल गए. आग का विकराल रूप देखकर गांव वाले पूरी तरह सहम गए और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

ग्रामीण अब्दुल के घर के सामने वाले खंभे पर केबल में आग लगने से पूरा परिवार दहशत में आ गया और परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई. करीब एक घंटे तक पूरा केबल धूं धूं कर जलता रहा और फिर काफी समय बाद आग शांत हो पाई. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा एक साल ही पहले केबल डाले गए थे जिसमें से करीब करीब सारे केबल धीरे-धीरे जल गए. केबल जलने की पूरी घटना से रातभर पूरे इलाके में बिजली ठप रही और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Trending news