Ganjari Stadium: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से बेहतरीन होगा वाराणसी का स्टेडियम, काली और लाल मिट्टी से तैयार होगी 14 पिचें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596974

Ganjari Stadium: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से बेहतरीन होगा वाराणसी का स्टेडियम, काली और लाल मिट्टी से तैयार होगी 14 पिचें

Varanasi Stadium: वाराणसी में बन रहा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम को लेकर खास बात ये है कि इसका डिजाइन भगवान शिव से प्रेरित है. यहां पिच के लिए अलग अलग जगहों की मिट्टी इस्तेमाल की जाएगी.

Varanasi ganjari stadium (फाइल फोटो)

Ganjari Stadium Varanasi: वाराणसी के गंजारी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी कई ऐसी खास बातें हैं जिसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. इस स्टेडियम को 451 करोड़ रुपये की लागत से तैयाक किया जा रहा है. यह स्टेडियम कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है जिसमें 30,000 दर्शकबैठकर मैच का मजा ले सकेंगे. इसका निर्माण 2026 तक पूरा होने की संभावना है. 

काली और लाल मिट्टी 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी खास बात ये है कि इसकी पिचों में जो मिट्टी इस्तेमाल में लाया जाएगा उनमें से काली मिट्टी ओडिशा की होगी और लाल मिट्टी महाराष्ट्र की होगी. इन दो मिट्टी के इस्तेमाल से 14 पिचें तैयार की जाएंगी. मुख्य मैदान में नौ तो वहीं बी मैदान में पांच पिचें बनाई जाएगी. पिच एक अनूठी संरचना के साथ तैयार की जाएगी जिस पर खेलकर खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव हो सकेगा. 

स्टेडियम में भगवान शिव और काशी नगरी का झलक
वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर व भगवान शिव से प्रेरित होकर ही इस पूरे स्टेडियम का डिजाइन तैयार किया गया है. छत अर्धचंद्राकार होगी, तो वहीं फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार में बनाई जाएगी. प्रवेश द्वार को डमरू जैसे आकार दिया जाएगा. इसी के साथ डिजाइन को आधुनिकता के साथ भी तैयार किया जाएगा. डिजाइन को लेकर योजना है कि काशी की पौराणिक पहचान बनी रहे इसका ख्याल रखा जाएगा. 

कूड़े के निपटारे के लिए भी व्यवस्था
23 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और अब इसके निर्माण कार्य को 42% तक कर लिया गया. दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को फरवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. यूपीसीए के प्रोजेक्ट निदेशक सरोज शुक्ला की मानें तो स्टेडियम में मैच के समय जो भी कूड़ा होगा उसके निपटारे के लिए विशेष योजना भी तैयार की गई है.

बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका
क्रिकेट के क्षेत्र में वाराणसी को यह स्टेडियम आगे लेकर तो जाएगा साथ ही स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार देगा. गंजारी स्टेडियम वाराणसी को न सिर्फ सांस्कृतिक केंद्र बल्कि एक विश्वस्तरीय खेल गंतव्य के तौर पर तैयार किया जाएगा. ध्यान दें कि बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश सरकार इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. जमीन अधिग्रहण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 121 करोड़ रुपये दिए गए और बीसीसीआई की ओर से 330 करोड़ रुपये इस स्टेडियम को बनाने में निवेश किया जा रहा है. वाराणसी और पूर्वांचल में क्रिकेट को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ने का यह प्रोजेक्ट काम करेगा.

यह भी पढ़ें : Loudspeaker Removal: पुलिस ने उतरवाए 322 लाउडस्पीकर, वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम 

यह भी पढ़ें : बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया, छात्रों और बोर्ड सदस्यों के हाथापाई की नौबत

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news