Meerut News: मेरठ में परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या का आरोपी नईम पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. उस पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. नईम पर अपने सौतेले भाई के परिवार की हत्या का आरोप है.
Trending Photos
Meerut News: मेरठ में पांच लोगों की बेरहमी से हत्याकांड का आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उस पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. नईम पर अपने सौतेले भाई के परिवार की हत्या का आरोप है. उस पर अन्य राज्यों में भी हत्या के मुकदमे दर्ज थे. मेरठ पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
एनकाउंटर में हुआ ढेर
पुलिस को भनक लगी कि वह समर गार्डन इलाके में देखा गया है. इसके बार पुलिस ने उसकी घेरा बंदी शुरू कर दी. नईम ने भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. जिसमें नईम घायल हो गया. उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के 5 लोगों को उतारा था मौत के घाट
मेरठ के सुहेल गार्डन में एक ही घर में 5 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपी नईम ने सौतेले भाई, भाभी समेत तीन बच्चियों को बेरहमी से मारा था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया. बीती 9 जनवरी को पुलिस को जनकारी मिली कि घर से बदबू आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर पहुंची तो पति-पत्नी समेत 5 शव पडे़ थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी.
भेष बदलकर घूम रहा था
मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इसमें नईम का नाम सामने आया. वह भेष बदलने में माहिर था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह भेष बदलकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक घूम रहा था. नईम पर कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित था.
शामली एनकाउंटर में STF का जांबाज नायक शहीद, सीएम ने किया 50 लाख की मदद और सरकारी नौकरी देने का ऐलान