Air Pollution in UP: यूपी में परली जलाने को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार, 17 लाख बायोडीकम्पोजर करेगी वितरण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1958771

Air Pollution in UP: यूपी में परली जलाने को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार, 17 लाख बायोडीकम्पोजर करेगी वितरण

ठंड आने से पहले ही लोगों की सांस में दम घोटू प्रदूषण जा रहा है. हर कोई इस समस्या से परेशान है. उत्तर प्रदेश में प्रदूषण रोकने के लिए योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. इसके लिए योगी सरकार ने परली जलाने को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है.

Air Pollution in UP: यूपी में परली जलाने को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार, 17 लाख बायोडीकम्पोजर करेगी वितरण

अजीत सिंह/लखनऊ: ठंड आने से पहले ही लोगों की सांस में दम घोटू प्रदूषण जा रहा है. हर कोई इस समस्या से परेशान है. उत्तर प्रदेश में प्रदूषण रोकने के लिए योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. इसके लिए योगी सरकार ने परली जलाने को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. परली जलाने से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए योगी सरकार ने साल 2023-24 में किसानों को 4 हजार से ज्यादा एकल कृषि यंत्र वितरित किए हैं. इसके अलावा 17 लाख बायोडीकंपोजर वितरित करने का सरकार का लक्ष्य तय किया है.

सर्दियों में पराली जलाने के कारण होने वाले पॉल्यूशन को लेकर योगी सरकार सजग है. पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरू से तैयारी की गई है. किसी भी सूरत में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ सरकार ने किसानों में निशुल्क बायोडीकम्पोजर का वितरण किया है, तो वहीं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे हैं.

17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य 
मुख्य सचिव के समक्ष पराली प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग के प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि एकल कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है. अब तक 44,363 एकल कृषि यंत्र वितरित किए जा चुके हैं. 2023-24 में 4439 एकल कृषि यंत्र की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. वहीं एफपीओ सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत मद में अब तक कुल 7621 फार्म  वितरित किए जा चुके हैं. 2023-24 में 296 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. गत वर्ष 1322250 बायोडीकम्पोजर वितरित किए गए हैं, जबकि 2023-24 में 17 लाख बायोडीकम्पोजर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.  2023-24 में अब तक 166600 बायोडीकम्पोजर पूर्ति प्रक्रिया में है. 

विभिन्न विभागों का लिया जा रहा सहयोग 
इसके अलावा जनपद स्तर पर गन्ना, बेसिक शिक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्थानीय निकाय, पुलिस एवं परिवहन, कृषि जैसे विभाग के अधिकारियों में समन्वय करके प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी. जनपद में या निकटवर्ती जनपद में स्थापित फसल अवशेष आधारित इकाइयों का प्रचार-प्रसार करके उनमें पराली की आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जा रहा है. ग्राम, न्याय पंचायत, विकास खंड, तहसील, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है.

Trending news