UP News: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग किया गठन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2453315

UP News: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग किया गठन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर हुई नियुक्ति

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हमेशा से गौरक्षा को लेकर सख्त रही है. प्रदेश में गायों की रक्षा हो सके और उनकी सेवा व देखरेख की जा सके  इसके लिए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया.

Yogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हमेशा से गौरक्षा को लेकर सख्त रही है. प्रदेश में गायों की रक्षा हो सके और उनकी सेवा व देखरेख की जा सके  इसके लिए यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया. आयोग का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का चयन भी कर लिया है. 

अध्यक्ष- 
श्री श्याम बिहारी गुप्ता कृषक भवन, राजघाट कॉलोनी के पास. लहर गिर्द, नन्दनपुरा, झाँसी

उपाध्यक्ष- 
1- श्री जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ग्राम व पोस्ट खभराभार, कप्तानगंज, कुशीनगर
2- श्री महेश कुमार शुक्ल शिव नगर तुर्कहिया, पोस्ट गांधीनगर, बस्ती

सदस्य-
1 श्री दीपक गोयल बनबटागंज, कोर्ट रोड, निकट सरस्वती शिशु मन्दिर. मुरादाबाद
2 श्री राजेश सिंह सेंगर युवा कल्याण ऑफिस के पास, विकास भवन मार्ग, महोबा
3 श्री रमाकान्त उपाध्याय 1/103, सुहाग नगर, माता मन्दिर के पास, फिरोजाबाद

और पढ़ें- सीएम योगी आज फ‍िर हरियाणा में भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ चार रैलियों से चुनावी प्रचार को देंगे धार 

और पढ़ें- UP By Election 2024: 'पीडीए और परिवार', सपा ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर तय किए प्रत्याशी, लोकसभा चुनाव का फार्मूला दोहराएगा

Trending news