Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की रामलीला में होगा विशालकाय धनुष, आसमान छूते रावण के पुतले संग होगी रंगीन आतिशबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2453142

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की रामलीला में होगा विशालकाय धनुष, आसमान छूते रावण के पुतले संग होगी रंगीन आतिशबाजी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाएगा. इस रामलीला में 55 फीट का धनुष आकर्षण का केंद्र रहेगा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डिजिटल तरीके से लोग रामलीला देख सकेंगे. इसको लेकर 400 स्क्वायर फीट की एलईडी लगाई जा रही है.

Greater Noida News

भूपेश प्रताप/ग्रेटर नोएडा: श्री रामलीला कमेटी के द्वारा ग्रेटर नोएडा के साइट 4 में रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन कराया जाएगा. 4 अक्टूबर से रामलीला के मंचन की शुरुआत होगी जो की शाम 7:00 बजे से और 10:00 बजे तक रहेगी. 3 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम हिंडन की रफ्तार भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के इतिहास पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी.

तैयार किया जा रहा है विशाल मंच 
इस वर्ष रामलीला के आयोजन के लीए तीन विशाल मंच तैयार किए गए हैं, जिनमें अयोध्या और लंका के लिए अलग-अलग मंच होंगे, और तीसरा मंच रामलीला के मंचन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है मुख्य आकर्षण में से एक होगा जब 55 फीट का धनुष 60 फीट की ऊंचाई पर टूटेगा, और रावण के पुतले की लंबाई लगभग 65 फीट होगी. दशहरे के दिन रंगीन आतिशबाजी भी की जाएगी. इसके अलावा, पद्म श्री पुरस्कार विजेता राम सुतार की मूर्तियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाएगी यह रामलीला उत्सव वास्तव में एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव होगा.

थिएटर जैसा आधुनिक अनुभव
इस रामलीला में 100 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे. 325 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा एक विशाल मंच बनाया जा रहा है. आधुनिक प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था के साथ यह मंचन बेहद आकर्षक होगा. एनसीआर में पहली बार, परदे के बैकग्राउंड की जगह तीन विशाल काय एलईडी से पूरा ग्राफिक कंट्रोल किया जाएगा. दर्शकों को ऐसा लगेगा जैसे वे थिएटर में बैठे हैं. यह रामलीला बेहद आनंददायक और अत्याधिक आकर्षित करने वाली होगी.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Greater Noida Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पड़ें : Noida Accident News: नोएडा में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर के साथ हुआ भीषण एक्सीडेंट
यह भी पड़ें : Greater Noida News: 'लंदन-पेरिस' से राम मंदिर तक, ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी में अगले महीने शानदार ओपनिंग का ऐलान

Trending news